कनाडा के जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्हें इस बारे में एक संभावित कड़ी मिली है। लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि अभी यह साबित नहीं हुआ है और महज़ एक कयास भी हो सकता है। हार्मोन को इस तरह के कैंसर के विकसित होने का कारण माना जाता है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भ-निरोधक गोलियों के इस्तेमाल और प्रोस्टेट कैंसर के ताज़ा मामलों और उनसे हो रही मौतों में एक अहम संबंध है। शोध के मुताबिक़ इस बीमारी का धनी और ग़रीब देशों से कोई संबंध नहीं। जिससे यह संकेत मिलता है कि यह ज़रूरी नहीं कि यह अमीर देशों तक ही सीमित हो।

International News inextlive from World News Desk