- सरकार कमेटी की सिफारिशों पर भुगतान करे, पर वेतनमान दे

-9300 से 34800 का वेतनमान दे, मेडिकल और एचआरए अवश्य दे

PATNA: नियोजित टीचर्स के लिए वेतनमान का मामला फंसता नजर आ रहा है। सरकार फंड के अभाव में वेतनमान के सभी मानकों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है। नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार वेतन बढ़ाने के नाम पर सिर्फ टाल-मटोल कर रही है। हमारी डिमांड है कि हमें सरकार की ओर जो नया वेतन प्रस्ताव दिया जा रहा है, वह 9फ्00-फ्ब्800 ग्रेड पे में दिया जाय। ग्रेड पे में पैसा सरकार की ओर से प्रस्तावित बजट से ज्यादा है, तो सरकार दैनिक भत्ता को जीरो परसेंट करके भुगतान कर दे। टीचर्स को हाउस रेंट व दो सौ रूपया मेडिकल भत्ता भी मिलना चाहिए। सरकार वेतनमान का लिखित आश्वासन देना होगा।

संघों से प्रस्ताव पर सहमति की मांग

सरकार की ओर से तैयार वेतनमान के स्वरूप पर घोषणा से पूर्व वेतनमान पर सहमति चाहती है। संघ के नेतागण वेतन के वर्तमान स्वरूप पर तैयार नहीं है। टीचर्स यूनियन की ओर से आंदोलन के समय अन्य जिले में ट्रांसफर, जॉब को रेगुलर करने सहित अन्य डिमांड पर सरकार वर्तमान वेतन निर्धारण के बाद कमिटी तैयार करने का आश्वासन दे रही है।

प्राइमरी

टीचर्स वर्तमान प्रस्तावित

अनट्रेंड 9000-क्क्ख्7म्

ट्रेंडक्0,000-क्भ्भ्7म्

ग्रेजुएट अनट्रेंड क्0,भ्00

ग्रेजुएट ट्रेंड क्क्,000-क्म्फ्88

हाईस्कूल

टीचर्स वर्तमान प्रस्तावित

अनट्रेंड क्0भ्00-क्ख्म्7म्

ट्रेंड क्क्000-क्म्फ्88

प्लस टू

टीचर्स वर्तमान प्रस्तावित

अनट्रेंड क्क्भ्00-क्म्फ्88

ट्रेंड क्ख्000-क्7,ख्ब्0