कमेटी के निर्णय के बाद ही सेवा शर्र्तो में बदलाव किया जाएगा

PATNA: नियोजित शिक्षक संगठनों की बुधवार को चीफ सेक्रेटरी के साथ वार्ता हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मसलों पर फैसला लिया गया। साथ ही कई मुद्दों को पहले की तरह यह कहकर छोड़ दिया गया कि कमेटी बनेगी और डिसाइड किया जाएगा। शिक्षक संघों का कहना था कि 9फ् सौ से फ्ब् हजार आठ सौ का पे स्केल दिया जाय। शिक्षक संगठनों का कहना था कि वेतनमान की मूल संरचना से छेड़छाड़ न हो। वहंी यह भी कहना था कि सरकार जितना भी वेतन देना चाहती है वह वेतनमान की मूल संरचना में ही दे दे। लेकिन इस मुद्दे पर बात नहीं बनी। शिक्षा विभाग अपने ही फैसले पर कायम रहा। शिक्षकों को भ्ख् सौ से ख्0 हजार ख् सौ का ही पे स्केल दिया जाएगा।

सेवा शर्तो के लिए बनेगी कमेटी

शिक्षकों की सेवा शर्तो के मुददे पर कहा गया कि इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी के निर्णय के बाद ही सेवा शर्र्तो में बदलाव किया जाएगा। इस कारण शिक्षकों का अंतरजिला ट्रांस्फर का मामला भी अटक गया। इस मामले पर भी अब कमेटी ही निर्णय लेगी। वार्ता के दौरान चीफ सेक्रेटरी ने साफ साफ कहा कि अनट्रेंड टीचर्स को पे ग्रेड नहीं दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा किसी भी टीचर को मेडिकल और एचआर नहीं दिया जाएगा। लेकिन संगठनों के विरोध के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले पर पुन: विचार किया जाएगा। साथ ही सीनियर टीचर को दो एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट का मामले पर भी विचार किया जाएगा।