- हालत में सुधार नहीं, अस्पताल से जबरन दिलवा रहे हैं छुट्टी

- परिजनों से जबरन करा रहे हस्ताक्षर, परिजनों ने लगाई गुहार

फीरोजाबाद : आठ दिन पूर्व हादसा हुआ तो घायल श्रमिक के पूरे इलाज का वायदा करते हुए ठेकेदार ने उस वक्त मामले को दबा दिया। अब ठेकेदार आधा उपचार कराने के बाद श्रमिक को छुट्टी दिलाने का प्रयास कर रहा है यह कहना है 27 मार्च को एक हादसे में घायल श्रमिक लालसिंह की पत्नी श्यामवती का। बेटे एवं दामाद के साथ में श्यामवती श्रमिक संगठनों एवं अफसरों के दर पर चक्कर काट रही है। श्यामवती का आरोप है ठेकेदार ने जबरन शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए हैं।

मामला ढोलपुरा रोड स्थित एक कारखाने का है। कारखाने में लो¨डग एवं अनलो¨डग का कार्य करने वाले श्रमिक लाल सिंह का 27 मार्च को एक्सीडेंट हो गया। परिजनों के अनुसार कारखाने में श्रमिक सोडा की बोरी उतार रहा था, इसी दौरान ट्रक चालक ने ट्रक को पीछे बैक किया। श्रमिक लाल सिंह ट्रक एवं दीवार के बीच में फंस गया। सेवायोजक एवं ठेकेदार ने श्रमिक लाल सिंह को गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर में भर्ती कर दिया। श्यामवती का कहना है उस वक्त ठेकेदार ने श्रमिक का पूर्ण उपचार कराने का आश्वासन देकर परिजनों को कार्रवाई करने से भी रोक दिया, लेकिन अब ठेकेदार द्वारा श्रमिक को अस्पताल से छुट्टी दिलाई जा रही है। श्यामवती ने कहा कि उक्त ठेकेदार ने जबरन शपथ पत्रों पर हस्ताक्षर कराए हैं। इसमें इलाज में 70 हजार रुपये खर्च करने की बात कही है, जबकि हकीकत में उपचार में 50 हजार से भी कम खर्च हुए हैं। राजीनामा में दोनो पक्षों पर एक दूसरे पर फिर कार्रवाई न करने की बात है। श्यामवती अपने बेटे हरिओम के साथ में कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के दफ्तर पर पहुंचे और श्रमित नेता भूरी सिंह यादव को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। ठेकेदार अतर सिंह पर बगैर लाइसेंस कार्य करने का आरोप लगाया। यहां श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव ने उनकी शिकायत सुनने के बाद में अधिकारियों से भी इस मामले में शिकायत की।