डेली 5 हजार पब्लिक झेल रही सांसत

तारामंडल एरिया में स्थिति जीडीए ऑफिस के सामने भरवलिया बुजुर्ग को जोडऩे वाली 550 मीटर प्रमुख सड़क है। 10 साल पहले यह सड़क बनी थी। उसके बाद 19 जनवरी 2014 को फिर से काम शुरू हुआ। पब्लिक की मानें तो डेली 5 हजार से अधिक पब्लिक इस सड़क से गुजरती है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण दो दिन में 10 से अधिक लोग रोड पर गिरकर घायल हो चुके हैं। दिन में तो सही रहता है लेकिन रात में बहुत परेशानी होती है।

यह होना था काम

40 लाख रुपए की लागत से मौर्या कॉम्प्लेक्स से लेकर भरवलिया बुजुर्ग तक 550 मीटर रोड बननी थी। इसमें तीन मीटर चौड़ी रोड 11 इंच ऊंचा करने के साथ ही साथ सड़क के दोनों तरफ 5-5 फीट फुटपाथ बनाना था। इसके साथ ही फुटपाथ के बाद एक तरफ नाले की दीवार 1 मीटर ऊंची करनी थीे। ठेकेदार ने पुरानी रोड तो उखाड़ा उसके साथ ही मिट्टी भी खोद दिया।  

रोड बनने का पता चला तो बहुत खुशी हुई, लेकिन दो दिन पहले जब रोड खोदकर ठेकेदार ने मिट्टी उठा लिया तो हम लोगों ने विरोध किया। डेली लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

कमलेश गुप्ता, भरवलिया बुजुर्ग

इस सड़क से डेली 4 से 5 हजार लोग गुजरते हैं। सड़क नीची होने के कारण बरसात के मौसम में 4 से 5 माह पानी लगा रहता है। अब और नीची हो जाने से तो पूरे साल पानी जमा रहेगा।

राधेश्याम, भरवलिया बुजुर्ग

मिट्टी खोदने की शिकायत मेरे पास भी आई है। उसकी जांच कराता हूं। मिट्टी खोदने की नहीं बल्कि पुरानी रोड उखाडऩे का आदेश दिया गया था। मिट्टी निकली है तो कार्रवाई की जाएगी।

विवेक कुमार सौरभ, एई, पीडब्ल्यूडी

40 लाख रुपए में रोड ऊंची करनी थी लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी खोदी ली गई है, जिससे रोड और नीची हो गई है।

छत्रधारी यादव, ग्राम प्रधान, भरवलिया बुजुर्ग