-आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मोती कॉम्पलेक्स के नवनिर्मित बिल्डिंग की है घटना

-पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

JAMSHEDPUR: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मोती कॉम्पलेक्स के नवनिर्मित बिल्डिंग में सोमवार की रात ठेकेदार पांचु गोपाल मंडल की रड से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस संबंध में आदित्यपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मजदूर सुभाष चौडे़ को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिभर व्यू कॉलोनी के पास बन रहे मोती कॉम्पलेक्स में कार्यरत ठेकेदार पश्चिम बंगाल निवासी ठेकेदार पांचु गोपाल की हत्या पांच लोगों ने मिलकर की थी। गार्ड ने बताया कि देर रात नकाबपोश अपराधी बिल्डिंग में घुसे और उसे हथियार का भय दिखाकर एक जगह बैठा दिया। इस बीच चार युवक प्रथम तल्ले स्थित उसके आवास में घुसे और रड से प्रहार कर मार डाला। घटना रात्रि करीब डेढ़ बजे की है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया। इसके बाद शक के आधार पर उसी स्थान से मजदूर सुभाष चौड़े को पकड़ा, जिसने सारी बातें पुलिस को बता दी। आरोपी सुभाष चौड़े ने बताया कि वह बंगाल का रहने वाला है और पिछले साल महीने से पांचु गोपाल मंडल के यहां पर ठेका मजदूर था। इस दौरान उसकी एक रेजा से आंखें चार हो गईं, जिस पर पांचु की बुरी नजर थी। वह उसे अक्सर छेड़ता रहता था। यह बात सुभाष को अच्छी नहीं लगती थी। उसने बताया कि पांचु अच्छा आदमी नहीं था। उसने गोपाल को रेजा से दूर करने की ठानी और उसे काम करने के लिए खूंटी भेज दिया। क्ख् अक्टूबर की शाम सात बजे सुभाष आदित्यपुर आया और बकाए वेतन की मांग की। इस पर ठेकेदार पांचु सुभाष के साथ काफी बुरा-भला कहा। इससे उसे काफी गुस्सा आया। रात के करीब क्.फ्0 बजे सुभाष पांचु के कमरे में गया रड से जमकर प्रहार किया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना रात के तीन बजे मिली। एसपी इंद्रजीत माहथा ने मामले का उजागर करने वाली टीम को बधाई दी है।