जी हां, लास्ट वीक न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिशियल्स द्वारा शाहरूख खान को दो घंटे से ज्यादा टाइम तक डिटेन किए जाने की बुनियाद एक छोटे से शहर में ही रखी गई थी and that small town is our state capital ‘Ranchi’.  Yes,  न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के किंग खान की हुई फजीहत की वजह रांची में हुई एक हरकत है।

रांची और शाहरुख का कनेक्शन

लास्ट वीक न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर शाहरूख खान के डिटेंशन की वजह बना कथित तौर पर रांची से इश्यू एक पासपोर्ट। इंटेलिजेंस सोर्सेज के मुताबिक, रांची से इश्यू यह पासपोर्ट  'शाहरूख खानÓ के नाम पर है। और, यह पासपोर्ट बॉलीवुड के डॉन (शाहरूख खान) का नहीं, बल्कि एक ऐसे रियल डॉन का है, जिसे 11 मुल्कों की नहीं, पूरी दुनिया की पुलिस तलाश कर रही है।

because it’s IM’s ‘Khan’

'शाहरूख खानÓ के नाम पर रांची पासपोर्ट ऑफिस से इश्यू किया गया यह पासपोर्ट जिस रियल डॉन का है, वो है टेररिस्ट आउटफिट 'इंडियन मुजाहिदीनÓ (आईएम) का फाउंडर 'रियाज भटकलÓ। इंटेलिजेंस सोर्सेज के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन के रियाज भटकल ने 21 जनवरी 2010 को रांची पासपोर्ट ऑफिस से 'शाहरूख खान के नाम पर बना अपना पासपोर्ट हासिल किया था। हालांकि, रांची रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के ऑफिशियल का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी पासपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सारा लोचा 'नाम' का था भाई

बताया जाता है कि रांची से इश्यू किए गए रियाज भटकल के इसी पासपोर्ट की वजह से इंटरपोल रेड-कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और बॉलीवुड के किंग खान इसके लपेटे में आ गए। दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा दुनियाभर के एयरपोट्र्स को अलर्ट किया गया था कि टेररिस्ट रियाज भटकल ने शाहरूख खान के नाम पर अपना पासपोर्ट बनवाया है। आईबी द्वारा जारी इसी ग्लोबल अलर्ट के तहत दुनियाभर के एयरपोर्ट पर  'शाहरूख खानÓ के नाम का हर पासपोर्ट शक की नजर से देखा जा रहा है। लास्ट वीक न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को डिटेन किया जाना इसी अलर्टनेस का नतीजा था। यानी, यह सारा लोचा नाम का ही था और अपने किंग खान इस लोचे की चपेट में आ गए।

‘Ranchi passport’ under IB’s investigation!

सोर्सेज के मुताबिक, टेरर मास्टरमाइंड रियाज भटकल ने अलग-अलग नामों से कई सारे पासपोट्र्स बनवा रखे हैं। इन्हीं पासपोट्र्स के सहारे भटकल कई बार इंडिया व नेपाल के डिफरेंट एयरपोट्र्स से दुबई और पाकिस्तान जा चुका है। वह जब-जब विदेश की हवाई यात्रा करता है, इसके लिए हर बार अलग-अलग नामों पर बने अपने पासपोट्र्स का ही इस्तेमाल करता है.  सोर्सेज के मुताबिक, इंटेलिजेंस ऑफिसर्स फिलहाल इस बात की तफ्तीश में जुटे हैं कि रियाज भटकल ने अब तक रांची से शाहरूख खान के नाम पर इश्यू किए गए अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल फ्लाइट से विदेश जाने में किया है या नहीं।

What happened last week

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को यूएस की येल यूनिवर्सिटी में ऑर्गनाइज होने वाले एक इवेंट में स्टूडेंट्स को अड्रेस करने जाना था। इसके लिए वह 12 अप्रैल को इंडिया से एक प्राइवेट प्लेन से यूएस के लिए रवाना हुए। इस दौरान न्यूयॉर्क के 'ह्वïाइट प्लेन एयरपोर्टÓ पर उन्हें डिटेन कर लिया गया। ह्वïाइट प्लेन एयरपोर्ट के इमिग्रेशन ऑफिशियल्स ने शाहरूख खान को दो घंटे से ज्यादा समय तक इंटेरोगेट किया। इस इंसिडेंट को लेकर इंडिया ने यूएस के प्रति तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। हालांकि, बाद में अमेरिका ने इस इंसिडेंट के लिए ऑफिशियली माफी भी मांगी।

पहले भी रोके गए हैं किंग खान

इस बार के डिटेंशन को मिलाकर पिछले तीन सालों में शाहरूख खान को अमेरिका में दो बार डिटेन किया गया है। इससे पहले साल 2009 में यूएस के न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर शाहरूख खान को डिटेन किया गया। उस बार भी इमिग्रेशन ऑफिशियल्स द्वारा उन्हें इंटेरोगेट किया गया था। इस इंसिडेंट को लेकर भी इंडिया ने नाराजगी जताई थी और तब भी अमेरिका ने ऑफिशियली माफी मांगी थी।