जेईई के सिंगल एंट्रेंस फॉर्मेट से खफा शिक्षकों के 44वें कनवोकेशन का बहिष्कार किए जाने की घोषणा ने आईआईटी कानपुर प्रशासन की नींद उड़ा दी है। शिक्षक एकेडमिक की विशेष सीनेट बैठक बुलाने और जेईई में बदलाव पर चर्चा कराने पर अड़े हुए हैं। कुल मिलाकर आईआईटी टीचर्स ज्वाइंट एंट्रेंस के नए फार्मेट से कतई खुश नहीं हैं और आईआईटी के बजाए सीबीएसई काउंसिल को भी कंट्रोल देने से नाराज हैं। देर रात तक आईआईटी प्रशासन शिक्षकों से मान-मनौव्वल करने में लगा था।

होती रही मान-मनौव्वल 

इंस्टीट्यूट के तीन दर्जन से ज्यादा शिक्षकों के एकसाथ कनवोकेशन का बहिष्कार किए जाने की बात पर आईआईटी प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई है। शिक्षकों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि एकेडमिक सीनेट का कोई भी सदस्य विशेष गाउन पहनकर समारोह के जुलूस में शामिल नहीं होगा। इस बाबत आईआईटी के डायरेक्टर एसजी धांडे ने मीडिया को बताया कि उनके अलावा चेयरमैन और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने शिक्षकों से स्टूडेंट्स के हित में कनवोकेशन का बहिष्कार नहीं किए जाने की अपील की है।

1135 को मिलेगी डिग्री और मेडल्स

शनिवार को आईआईटी में 1135 स्टूडेंट्स को उनकी काबिलियत का सर्टीफिकेट सौंपा जाएगा। इनमें 340 बीटेक, 123 बीटेक, एमटेक ड्युअल डिग्री, 75 फाइव इयर एमएससी प्रोग्राम, 95 टू-इयर एमएससी प्रोग्राम, 320 एमटेक, 26 एमबीए, 21 मास्टर ऑफ डिजाइन, 101 पीएचडी और विजनरी लीडरशिप ऑफ मैन्युफेक्चरिंग के 34 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर संजय गोविंद धांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

पहली बार

एक साथ तीन-तीन स्टूडेंट्स को प्रेसीडेंट्स गोल्ड मेडल के लिए चुना गया है। फिजिक्स में शुभायु चैटर्जी जबकि सीएसई डिपार्टमेंट के अंकित कुमार और आशीष गुप्ता इस सम्मान के हकदार बने हैं।

बेसब्री से इंतजार

कोलकाता के शुभायु चैटर्जी कहते हैं कि उन्हें कल के दिन का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल, उन्हें जॉब नहीं करनी। उनका इरादा हायर स्टडीज के लिए विदेश जाने का है। सेकेंड नॉमिनी झारखंड के अंकित कुमार की जॉब गूगल कैलीफोर्निया कंपनी में लग चुकी है। वहीं थर्ड नॉमिनी दिल्ली के आशीष गुप्ता ने बताया कि उनका प्लेसमेंट हो चुका है लेकिन वो जॉब न करके स्टेनफोर्ट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करेंगे. 

2020 में खत्म हो जाएगी फैकल्टी क्राइसिस

आईआईटी कानपुर में फैकल्टी क्राइसिस को खत्म करने के लिए आईआईटी एडमिनिस्ट्रेशन ने खाका तैयार किया है। डायरेक्टर एसजी धांडे के अनुसार आईआईटी कानपुर में 2020 तक 500 फैकल्टी मेंबर्स लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए यहां हर साल 30 नये टीचर्स लाए जाएंगे। इस सिलसिले में 16 जून को अमेरिका भी जा रहे हैं। फिलहाल यहां 358 फैकल्टी मेंबर्स हैं।

सोलर हाइड्रोजन प्रोजेक्ट

आईआईटी कानपुर को सोलर हाइड्रोजन प्रोजेक्ट मिला है। इसमें फ्यूल के लिए हाइड्रोजन गैस को डेवलप करने की टेक्नोलॉजी पर वर्क किया जाएगा। प्रोजेक्ट पर आईआईटी कानपुर, आईआईटी जोधपुर, आईआईटी भुवनेश्वर मिलकर काम कर रहे हैं। डीएसटी ने फंडिंग की है।

National News inextlive from India News Desk