भारत वापस लाया गया जगतार सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या करने वाले बब्बर खालसा के आतंकी जगतार सिंह तारा को थाइलैंड ने भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. गौरतलब है कि भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई के अनुरोध करने पर पर इंटरपोल ने तारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इसके बाद थाइलैंड पुलिस ने जगतार सिंह तारा को धर दबोचा. उल्लेखनीय है कि बेअंत सिंह की हत्या के बाद जगतार सिंह तारा को अरेस्ट किया गया था लेकिन 2004 जगतार सिंह चंडीगढ़ के बुड़ैल जेल में 110 फीट लंबी सुरंग बनाकर दो अन्य आतंकियों के साथ वह फरार हो गया.

11 साल से थी तलाश

भारतीय एजेंसियां पिछले 11 वर्षों से आतंकी जगतार सिंह तारा की तलाश कर रहीं थीं. लेकिन तारा को हाल ही में थाइलैंड में पकड़ा जा सका है. थाइलैंड के अधिकारियों के मुताबिक तारा पिछले साल अक्टूबर में गुरमीत सिंह के नाम से वहां पहुंचा था. उसे देश के पूर्वी प्रांत चोन-बुरी से गिरफ्तार किया गया. उसने बांग लामुंग जिले में शरण ले रखी थी. तारा के थाइलैंड में होने की खुफिया सूचना के बाद से ही भारत लगातार बैंकॉक के संपर्क में था.

कार पेंटर ने खोला राज

पंजाब के चीफ मिनिस्टर बेअंत सिंह की 31 अगस्त 1995 को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय परिसर में हत्या की गई थी. गौरतलब है कि इस हत्याकांड को बब्बर खालसा ने अंजाम दिया था और हमले में 17 अन्य लोगों की भी मौत  हो गई थी. गौरतलब है कि बेअंत सिंह की हत्या की साजिश का खुलासा हमले में इस्तेमाल कार को पेंट करने वाले बलविंदर सिंह के बयान से हुई थी. इस मामले में तेरह लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें नौ को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन अभी फरार हैं. आत्मघाती हमलावर दिलावर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk