डॉ। मुरली मनोहर जोशी , नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि

देहरादून,

दून यूनिवर्सिटी में पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने यूनिवर्सिटी के पासआउट 999 स्टूडेंट्स को डिग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ। मुरली मनोहर जोशी को डॉक्टर ऑफ साइंस और प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से नवाजा गया।

999 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री

दून यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2011 से 2016 तक पास हुए स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें 617 पोस्ट ग्रेजुएट, 380 ग्रेजुएट और 5 पीएचडी स्टूडेंट्स शामिल रहे। राज्यपाल ने प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 44 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल प्रदान किए, कहा कि शोध कार्यो में समाज की आवश्यकता का ध्यान रखा जाए ताकि समग्र विकास के लिए नीति निर्माण में सहयोग मिले। समारोह के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे उन्होंने यूनिवर्सिटी में विभिन्न सुविधाओं के लिए 5 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि सरकार लोकभाषाओं और हिमालय के संरक्षण, संव‌र्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि दीक्षांत समारोहों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा और हर वर्ष 5 विभूतियों को राज्य की यूनिवर्सिटीज से मानद उपाधियां दी जाएंगी।