स्पेशल होगा प्रोग्राम

आईआईएम रांची के डायरेक्टर प्रो एमजे जेवियर ने बताया कि कॉन्वोकेशन प्रोग्राम एकदम स्पेशल होगा। आइआइएम रांची ने अपना इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के बाद भी दो बैच को पूरा किया। सभी स्टूडेंट्स का सक्सेसफुली प्लेसमेंट भी हो गया है। प्रो जेवियर ने बताया कि दोपहर के दो बजे से प्रोग्राम शुरू होगा। रांची यूनिवर्सिटी आर्यभट्ट सभागार में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट श्री बी मुत्थुरमण और आईआईएम रांची के चेयरमैन आरसी भार्गव स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटेंगे।

66 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री

पोस्ट ग्रेजुएट इन डिप्लोमा मैनेजमेंट 2011-13 बैच के 66 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही है। फस्र्ट बैच के कॉन्वोकेशन में 44 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था। आईआईएम रांची के  पोस्ट ग्रेजुएट इन एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के स्टूडेंट्स को भी चार मार्च को डिग्री मिलेगी। पीजीइएक्सपी कोर्स में 47 स्टूडेंट को डिग्री और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। झारखंड गवर्नमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी एसके सत्पथी को भी डिग्री मिलेगी।

कॉन्वोकेशन प्रोग्राम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।