-दो दिनी कुकिंग हेल्थ आन प्लैटर प्रोजेक्ट शुरू

-आज सैंडविच व एगरोल बनाने की मिलेगी ट्रेनिंग

RANCHI: लालपुर के श्रीकृष्ण मथुरा कांप्लेक्स में दो दिनी यंग सेफ कैंप की शुरुआत सोमवार से हुई। देवकमल सिग्मा स्किल्स की ओर से इस कैंप में सेफ ने 7 से क्ब् एज ग्रुप के बच्चों को केक, चॉकलेट और अन्य डिलिसियस फूड बनाने के गुर सिखाए। कैंप के दूसरे और अंतिम दिन बच्चों को सैंडविच और एगरोल बनाना सिखाया जाएगा। कैंप में क्म् बच्चे पार्टिसिपेट कर रहे हैं। देवकमल सिग्मा स्किल्स के डायरेक्टर जयेश सिन्हा ने बताया कि बच्चों के लिए नेक्स्ट कैंप बुधवार-गुरुवार, शुक्रवार-शनिवार को शुरू होगा। कैंप सुबह क्0.फ्0 बजे से दोपहर क्.फ्0 बजे और दोपहर ख् बजे से शाम भ् बजे तक चलेगा।

बड़ों के लिए भी शुरू होगा कैंप

बच्चों के बाद अब बड़ों के लिए भी हेल्दी और लो कैलोरी कुकिंग हेल्थ आन प्लैटर प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। इसमें डाइबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए भी डाइट तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। मदर्स के लिए हेल्दी लंच बाक्स कोर्स कराया जाएगा, जिसमें कम समय में बच्चों और पति के लिए डिश तैयार करने की टेक्निक बताई जाएगी। हेल्दी प्लेटर में ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर हेल्दी ट्रिक बताए जाएंगे। इस वेंचर में देवकमल हास्पिटल के एमडी डॉ। अनंत सिन्हा, नीलम वर्मा और जयेश सिन्हा शामिल है।