Planning पर फिरा पानी

31 दिसंबर की रात में बारिश शुरू हो गई थी। पानी ने नए साल की तमाम सेटिंग्स पर पानी फेर दिया। काफी देर तक हुई बारिश ने ठंड भी बढ़ा दी। संडे दोपहर तक बारिश होती रही। असर यह हुआ कि मार्केट और रेस्टोरेंट्स में हमेशा होने वाली हलचल नहीं दिखाई दी। यूथ का हॉट मीटिंग प्वॉइंट बटलर प्लाजा भी पूरे दिन करीब-करीब बेरौनक ही रहा। बीटेक की स्टूडेंट आयशा ने बताया उनके फ्रेंड्स ने मूवी और लंच की प्लानिंग की थी पर मौसम ने उन्हें घर पर ही सेलिब्रेशन करने पर मजबूर कर दिया.

Sunday को मनाया rest day                                                                                                                                       साल का पहला दिन और संडे, इतना सटीक कॉम्बिनेशन होने के बावजूद रोड्स पर सन्नाटा जैसा पसरा रहा। ऐसा लग रहा था लोग घरों में रेस्ट कर रहे हैं। सड़कों पर भीड़ की बजाय कुछ लोग ही नजर आए। मार्केट में अक्सर दिखने वाले यंग ग्रुप्स नए साल के पहले दिन भी घरों में ही कैद रहे. 
शाम को कुछ रौनक दिखी पर गिरते तापमान के बीच वह भी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही। एचसीएल में काम करने वाली पायल कहती हैं कि संडे को तो रेस्ट करना ही अच्छा लगता है। उन्होंने न्यू ईयर  पार्टी मंडे को प्लान की है।
नए साल पर कारोबार उम्मीद से काफी कम रहा। दुकानदारों ने दुकानें खोलीं तो पर यह केवल रस्म अदायगी ही साबित हुई। पूरे दिन सड़कों तक पर सन्नाटा पसरा रहा।
-देवेंद्र जोशी
अध्यक्ष, युवा उद्योग व्यापार मंडल

नए साल पर तो सुबह से ही रेस्टोरेंट्स में भीड़ लगी रहती है पर इस बार बारिश की वजह से रौनक कम रही। ठंड बढऩे से लोग घरों से बाहर नहीं निकले। रेस्टोरेंट में आने वालों की संख्या सामान्य ही रही।
-पीएस शर्मा
पुरोहित रेस्टोरेंट, बटलर प्लाजा