- नेपाल से आए पर्यटक को वापस मिला खोया पर्स

- सीआईएसएफ जवान ने दिखाई ईमानदारी

आगरा। खूबसूरती की मिसाल बने ताज में एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल भी देखने को मिली। मंगलवार को ताज में नेपाल से आए पर्यटक कृष्णा गुरुंगू को उसका खोया पर्स वापस मिला। सीआईएसएफ जवान की ईमानदार की बदौलत पर्यटक को उसका पर्स वापस मिल पाया।

पर्स में थे 68 हजार रुपए

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सीआईएसएफ के जवान सेवा राम को ताज परिसर में एक पर्स लावारिस पड़ा मिला। पर्स को तुरंत सीआईएसएफ ने अपनी कस्टडी में ले लिया। पर्स की चेकिंग की गई तो उसमें एटीएम कार्ड, इंडियन और नेपाली करेंसी सहित कुछ सामान पड़ा था। जब कुछ देर तक पर्स के ओनर का इंतजार किया गया। ओनर के नहीं आने पर पर्स को सीआईएसएफ के ऑफिस में रखवा दिया गया।

पर्स वापस पाकर आई सांस में सांस

करीब एक घंटे बाद पर्यटक अपने खोये पर्स की शिकायत देने सीआईएसएफ कार्यालय में आए। यहां उन्हें अपना पर्स वापस मिल गया। अपना पर्स वापस पाकर पर्यटक की सांस में सांस आई। उन्होंने सीआईएसएफ को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि ताज में आए दिन पर्यटकों का कुछ न कुछ सामान खो जाता है जो उन्हें एएसआई या सीआईएसएफ पर सकुशल मिल जाता है। कर्मचारियों और जवानों की ईमानदारी की बदौलत खूबसूरती की मिसाल देता ताज ईमानदारी की मिसाल भी दे रहा है।