यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का सिलसिला जारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। अभी तक सूबे के करीब 50 जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाई जा चुकी हैं। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि 15 जनवरी तक सभी जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है।

15 जनवरी से भेजेंगे क्वेश्चन पेपर

जिलों में कापियां पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बोर्ड की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बोर्ड की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कापियों और प्रश्नपत्रों को जिलों तक पहुंचाने के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया गया है।