varanasi@inext.co.in
VARANASI : चौबेपुर बाइपास पर एनएच-29 विस्तारीकरण के लिए रखा गया 10 टन कॉपर वायर चोरों ने चुरा लिया। 15 अगस्त की इस घटना के बाद जांच में लगी पुलिस ने दो चोरों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई। 10 टन के कॉपर वायर का बॉक्स उठाने के लिए चोरों ने बाकायदा हाइड्रा का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने हाइड्रा और पिकअप भी जब्त कर लिया है।

15 अगस्त को जौनपुर निवासी पंकज सिंह ने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि लगभग 9 लाख रुपये के बिजली के तार चोर उठा ले गए। गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हुकुलगंज निवासी नैयर आलम और अंबेडकर नगर निवासी राहुल को दबोच लिया। मामले में राजेश सिंह और संदीप मिश्रा की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि चोरों ने हाइड्रा से 10 टन वजनी तार का रोल उठवाया और पिकअप पर लाद दिया। मजे की बात यह कि आसपास सो रहे मजदूरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसका खुलासा हुआ चंद्रावती स्थित पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज से। पिकअप में डीजल भराने के लिए आरोपी यहीं रुके थे। एसएसपी ने एसओ चौबेपुर ओमनारायण सिंह, एसआई राजेश राम, प्रेमचंद शर्मा, पंकज सिंह समेत गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।