बंदूक की गोली से हुए घायल

रिपोर्ट के मुताबिक आंध्रप्रदेश के पेडा़पडू में शनिवार रात पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर फायरिंग हुई। यहां पिछले कई समय से उग्रवादियों ने पुलिस को काफी परेशान करके रखा था। ऐसे में एंटी नक्सल विंग ने पेड़ापडू और चिपुरुगोंडी के जंगलों में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच फायरिंग में दो नक्सली बुरी तरह जख्मी हो गए थे। पुलिस उन्हें पकड़कर नजदीक के हॉस्पिटल में ले गई थी।

डॉक्टरों ने तत्काल मांगा खून

पुलिस की गोली से दोनों नक्सली इतना जख्मी हो गए थे कि उन्हें किंग जार्ज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टरों ने बताया कि खून ज्यादा बह गया ऐसे में तत्काल खून नहीं चढ़ाया गया, तो इनकी जान जा सकती है। तभी वहां मौजूद दो पुलिसवालों ने अपना खून दिया तब जाकर नकसलियों का ऑपरेशन हुआ और उनकी जान बच पाई।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk