-सेशन को पटरी पर लाने की कवायद, मई के फ‌र्स्ट वीक तक सभी रिजल्ट जारी कर देगी यूनिवर्सिटी

KANPUR: फरवरी में परीक्षाएं शुरू करवाकर रिकॉर्ड बनाने के बाद सीएसजेएमयू अप्रैल से रिजल्ट डिक्लेयर करने की तैयारी कर रहा है। विवि प्रशासन के मुताबिक, मई के फ‌र्स्ट वीक तक सभी रिजल्ट आ जाएंगे।

-------------

26 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं परीक्षाएं

6 मार्च से मूल्यांकन भी शुरू हो रहा

28 लाख कॉपियां चेक की जाएंगी

7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दे रहे परीक्षा

11 जिलों के 540 सेंटर्स पर हो रहे एग्जाम

-------------------------------

जुलाई से सेशन शुरू हो

सीएसजेएमयू की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू हुई थीं। अब छह मार्च से विवि प्रशासन मूल्यांकन शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। परीक्षकों को करीब 28 लाख कॉपियां चेक करनी होंगी। सबसे पहले हिन्दी व सोशलॉजी की कापियां चेक की जाएंगी। इस बार करीब 7 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन यह परीक्षा 11 जिलों के 540 सेंटर्स पर कंडक्ट करवा रही है। लेटलतीफी का शिकार सेशन को पटरी पर लाने के लिए विवि प्रशासन ने काफी कुछ बदलाव किया है। पूरी कोशिश है कि टाइम से रिजल्ट जारी कर दिए जाएं और जुलाई में एकेडमिक सेशन स्टार्ट कर दिया जाए।

वर्जन

सेशन को पटरी पर लाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। यही वजह है कि मई के फ‌र्स्ट वीक तक सभी वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बुधवार से बीए हिन्दी व समाजशास्त्र का मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

प्रो नीलिमा गुप्त, वाइस चांसलर सीएसजेएमयू