आईईआरटी स्थित सेंटर में परीक्षा के दौरान सामने आया मामला

छात्र के खिलाफ 420 का मामला कर्नलगंज में हुआ दर्ज

ALLAHABAD: शहर के विभिन्न सेंटर्स पर रविवार को एसएससी की परीक्षा के दौरान आईईआरटी स्थित सेंटर से एक छात्र परीक्षा की कापी लेकर भाग निकला। इससे परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। परीक्षा कक्ष में ड्यटी कर रहे टीचर ने मामले की जानकारी कालेज प्रशासन को तत्काल दी। उसकी खोजबीन शुरू ही थी कि इसी बीच चुपके से आकर अपनी सीट पर बैठ गया। टीचर ने परीक्षार्थी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

चुपके से निकल भागा

रविवार को आईआरटी कालेज में एसएससी की जूनियर इंजीनियर की परीक्षा थी। सभी छात्रों के क्लास में आने के बाद उन्हें पेपर बाटा गया। एग्जाम शुरू हो गया था। पेपर शुरू होते ही कुछ देर बाद एक रूम में पेपर दे रहा संदीप वर्मा नामक परीक्षार्थी अचानक एग्जाम हाल से कुछ देर के लिए गायब हो गया। कालेज प्रशासन और टीचर द्वारा छात्र की खोजबीन में लगे थे कि तभी एकाएक वह रूम में प्रगट हो गया और चोरी छुपे अपने सीट पर आकर बैठ गया। जब कालेज प्रशासन ने उससे गायब होने के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इस पर कालेज प्रशासन के आदेश पर टीचर विमल कुमार ने कर्नलगंज थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।