- नेपाल से भैंस लाने को लेकर टाटा मैजिक चालक से मांगी गई थी रिश्वत

- सीबीआई कस्टम अधीक्षक की गिरफ्तारी को सीबीआई दे रही दबिश

DEHRADUN: सीबीआई ने कस्टम इंस्पेक्टर और हवलदार को खटीमा स्थित कस्टम कार्यालय में चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित नेपाल से भैंस लाने के मामले में पकड़े गए टाटा मैजिक चालक से रिश्वत ले रहे थे। इस मामले में सीबीआई ने कस्टम अधीक्षक, इंस्पेक्टर और हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। नेपाल से भैंस लाने के मामले में पकड़े गए टाटा मैजिक चालक से रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई कस्टम अधीक्षक की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

सीबीआई ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

सीबीआई एएसपी अखिल कौशिक ने बताया कि खटीमा से लगे इंडो-नेपाल बार्डर पर कस्टम की स्थानीय शाखा ने पिछले साल चार नवंबर में एक टाटा मैजिक को भैंस लाते पकड़ा था। आरोप था कि वह नेपाल से बिना अनुमति के भैंस भारत ला रहा है। कस्टम टीम ने टाटा मैजिक को बरेली स्थित दफ्तर में सीज कर भैंस को कब्जे में ले लिया था। उसके बाद टाटा मैजिक चालक प्रेम किशोर ने 15 हजार रुपये जुर्माना भर दिया, लेकिन उसके बाद भी उसे वाहन नहीं दिया गया। वहीं भैंस को बिना अनुमति नेपाल से लाई बताते हुए कस्टम इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा और हवलदार ललन खान पीडि़त को डराने लगे। आरोप है कि भैंस को छुड़वाने और इस मामले को रफादफा करने के लिए कस्टम अधीक्षक के समक्ष ही इंस्पेक्टर और हवलदार ने उससे 10 हजार रुपये मांगे। मगर टाटा मैजिक चालक प्रेम किशोर ने इतनी रकम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद चार हजार रुपये में बात तय हुई। आरोपितों ने प्रेम किशोर निवासी खटीमा को गुरुवार को रिश्वत की रकम लेकर कस्टम ऑफिस आने को कहा था। इस बीच प्रेम किशोर ने मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई एएसपी ने बताया कि गुरुवार को जैसे ही पीडि़त प्रेम प्रकाश ने चार हजार रुपये रिश्वत दी, टीम ने कस्टम इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा निवासी आलमबाग, लखनऊ और हवलदार ललन खान मूल निवासी करेली, इलाहाबाद, हाल निवासी खटीमा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कस्टम अधीक्षक का नाम सामने आने पर सीबीआई ने अधीक्षक केके गुप्ता समेत तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीसरे आरोपी कस्टम अधीक्षक के अवकाश पर होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। सीबीआई दोनों आरोपितों को दून ला रही है। उन्हें शुक्रवार को सीबीआई विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।