-भारत सरकार की डिजिटाइजेशन योजना के अन्तर्गत पकड़े गये पन्द्रह सौ से भी अधिक राशन कार्ड

-जिले के छह तहसीलों के राशन कार्डो की जिला पूर्ति विभाग ने की थी जांच

DEHRADUN: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटाइजेशन योजना से फर्जीवाड़े पर लगाम लगनी शुरू हो गई है। योजना केअन्तर्गत जिलापूर्ति विभाग ने जिले के छह तहसीलों में प्रन्द्रह सौ से भी अधिक फर्जी राशन कार्ड पकड़े हैं। पकड़े गये राशन कार्ड एपीएल, बीपीएल, अंतोदय, और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के हैं। मामले पकड़ में आने के बाद बनाये जा रहे राशन कार्डों की विभाग द्वारा भली भांति जांच की जा रही है।

छह तहसीलों में पकड़े गये मामले

जिले के छह तहसील चकराता, देहरादून, कालसी, ऋषिकेश, त्यूणी, विकासनगर में फर्जी राशन कार्ड पकड़े गये हैं। चकराता तहसील की बात की जाय तो एपीएल के ख्क्ख्म् राशन कार्ड बनाये गये थे, विभाग द्वारा जांच किये जाने पर ख्क्ख्क् सही पाये गये, जबकि जांच में भ् फर्जी राशन कार्ड पकड़े गये। इसी तरह अंत्योदय के क्ख्97 कार्ड बने थे, जिनमें सही क्ख्9क् मिले और म् फर्जी, बीपीएल के फ्भ्भ्8 कार्ड बने, फ्भ्भ्8 सही, ब् फर्जी पाए गए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के ख्फ्म्फ् कार्ड बने जिनमें ख्फ्भ्0 सही व क्फ् फर्जी पाये गये। इसी तरह देहरादून तहसील में एपीएल के 98ब्7ब् कार्ड बने, जांच में 977भ्0 सही, 7ख्ब् फर्जी, अंत्योदय के फ्म्ख्क् कार्ड बने, जांच में फ्म्क्7 सही, ब् फर्जी, बीपीएल के 8फ्88 कार्ड बने, जांच में 8फ्8म् सही, ख् फर्जी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के क्0ख्ब्क्7 कार्ड बने, जांच में क्0ख्ख्क्7 सही, क्ब्0 फर्जी, पाये गये हैं। कालसी तहसील में एपीएल के ख्097 कार्ड बने, जांच में ख्09भ् सही, ख् फर्जी, अंत्योदय के ख्ख्फ्8 कार्ड बने, जांच में ख्ख्फ्म् सही, ख् फर्जी, बीपीएल के फ्ख्ब्क् कार्ड बने, जिनमें फ्ख्फ्9 सही, ख् फर्जी मिले। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के ख्0भ्क् कार्ड बने, जांच में ख्0ब्8 सही पाए गए तो फ् फर्जी निकले। वहीं ऋषिकेश तहसील में एपीएल के फ्0फ्म्ख् कार्ड बने, जांच में फ्0क्7ब् सही पाये गये, जबकि क्88 फर्जी, अंत्योदय के क्म्क्म् कार्ड बने, जांच में क्म्07 सही, क् फर्जी। बीपीएल के ब्ख्0भ् कार्ड बने, जांच में ब्क्9म् सही, 9 फर्जी निकले। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के ख्80भ्ब् कार्ड बने, सही ख्79म्म् सही, 88 फर्जी पाये गये।

त्यूणी तहसील की बात की जाय तो एपीएल के क्707 राशन कार्ड बनाये गये, विभागीय जांच के दौरान क्म्8फ् सही पाये गये। जबकि ख्ब् फर्जी पाये गये। अंत्योदय के क्87ख् कार्ड बने, जांच के दौरान क्87क् सही, क् फर्जी। बीपीएल के ख्फ्0म् कार्ड बने, जांच में ख्फ्0भ् सही, क् फर्जी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के ख्ख्क्8 कार्ड बने, जांच में ख्ख्क्ब् सही, ब् फर्जी पाये गये।

विकास नगर तहसील में एपीएल के फ्भ्ख्क्ब् कार्ड बने, सही फ्भ्0ब्फ्,क्7क् फर्जी, अंत्योदय के ब्ब्7म् कार्ड बने, ब्ब्म्ख् सही, क्ब् फर्जी। बीपीएल के क्क्080 कार्ड बने, क्क्0म्भ् सही, क्भ् फर्जी पाये गये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के फ्7897 कार्ड बने, सही फ्78क्ख् जबकि 8भ् कार्ड फर्जी पाये गये।

यदि जिले के छह तहसीलों की बात की जाये तो एपीएल, अंत्योदय, बीपीएल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के क्भ्क्म् फर्जी कार्ड जांच के दौरान पकड़ में आये हैं।

विभाग करेगा कार्रवाई

जिला पूर्ति विभाग की मानें तो पकड़े गये फर्जी राशन कार्डो पर कार्रवाई की जायेगी। फर्जी कार्ड के पकड़ में आने के बाद विभाग गंभीरता से बन रहे एपीएल कार्डो की निगरानी कर रहा है।

-------------------

भारत सरकार द्वारा चलाई गई डिजिटाइजेशन योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड को लिंक किया गया है। जिससे फर्जी राशन कार्ड पकड़ में आये है। इन कार्डो की भली भांति जांच की जायेगी। जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी।

गोपाल मठूड़ा, क्षेत्रिय अधिकारी जिला पूर्ति विभाग

यह है दून जिले की स्थिति

फ्,9क्,फ्म्म्- दून जिले में कुल राशन कार्ड धारक

क्म्88म्म्- एपीएल

क्भ्08ब् - अंत्योदय

फ्ख्7ब्9- बीपीएल

क्7ब्म्म्7- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा