बेेरोजगारी हो दूर

आई नेक्स्ट ने आने वाले इलेक्शन को लेकर यूथ से पॉलिटिक्स पर उनके व्यूज जाने। इस दौरान कई यूथ ने कहा कि किसी भी पार्टी की गवर्नमेंट आए, उसको सबसे पहले यूथ की प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन निकालना चाहिए। यूथ को एजूकेशन तो मिल रही है, लेकिन उसको जॉब के लिए आज भी भटकना पड़ रहा है।

खत्म हो करप्शन

अगर करप्शन मिट जाएगा तो कई चेंजेज आ जाएंगे। करप्शन की जड़ें इतनी मजबूत हो गई हैं कि इनको मिटा पाना किसी के लिए भी एक चुनौती बन गया है। इस सिचुएशन को बदलने के लिए यूथ का पॉलिटिक्स में आना बहुत जरूरी है। इसलिए यूथ को पॉलिटिक्स में आना का पूरा मौका मिलना चाहिए।

- 75 परसेंट यूथ चाहता है कि पॉलिटिक्स में यंगस्टर्स को मौका मिले।

- 65 परसेंट मानते हैं कि बेरोजगारी यूथ के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम है।

- 55 परसेंट के मुताबिक, पानी और बिजली सोसाइटी की मेजर प्रॉब्लम है।

- 35 परसेंट ने माना फीस स्ट्रक्चर ज्यादा होने के चलते सभी को नहीं मिल पा रही है एजूकेशन

वर्जन

एजूकेटेड कैंडिडेट्स को ही इस बार जिताना चाहिए। वो कम से कम यूथ की प्रॉब्लम्स को समझ तो सकता है।

- भगवान शर्मा, स्टूडेंट

ऐसे प्रत्याशी को जिताना चाहिए जो जीतने के बाद कम से कम लोगों के बीच आकर उनकी प्रॉब्लम्स को सुने।

 - गोपाल सिंह जाट, स्टूडेंट

किसी भी पार्टी की गवर्नमेंट बने, उनको यूथ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम बेरोजगारी को दूर करना होगा।

- सुशील शर्मा, स्टूडेंट

 बढ़ती फीस स्टूडेंट्स की बड़ी प्रॉब्लम है। नेताओं को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए।

- नारायण चौहान, स्टूडेंट

अगर नेता सोसाइटी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं, तो उनको करप्शन को जड़ से मिटाना होगा।

- नेहा सागर, स्टूडेंट

एजूकेशन लेने के बाद भी लोगों को जॉब के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। यह सबसे बड़ी चुनौती है।

- जतिन सिंह, स्टूडेंट

बिजली और पानी के अलावा अन्य समस्याओं से पढ़ा-लिखा उम्मीदवार  निजात दिला सकता है।

- प्रिया गुप्ता, स्टूडेंट

अगर विधायक निधि के धन का प्रॉपर तरीके से यूज किया जाए तो कई प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर किया जा सकता है।

- नेहा अग्रवाल, स्टूडेंट

अच्छे लोगों को जिताने के लिए यूथ को आगे आकर वोटिंग करनी होगी।

- खुशनुमा अहमद, स्टूडेंट

पानी, बिजली, सड़क, एजूकेशन, जॉब की परेशानी को अगर दूर करना है, तो यूथ को आगे बढऩा होगा और अपने वोटिंग के राइट का यूज करना होगा।

- किरन चौधरी, स्टूडेंट

अगर यूथ पॉलिटिक्स में आता है तो करप्शन को जड़ से मिटाने में बहुत मदद मिलेगी।

- रिंकी ओबरॉय, स्टूडेंट

Report by- Aparna sharma Acharya