कस्टमर्स की जेब काट रहीं इंटरनेट डेटा प्रोवाइड करने वाली कंपनियां

एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और आइडिया के सिम यूजर्स परेशान

रिलायंस, एयरसेल और यूनिनोर का सिम खरीद रहे इंटरनेट यूजर्स

>RANCHI: इन दिनों जितना सस्ता स्मार्ट फोन हुआ है, उतना ही महंगा इंटरनेट प्लान हो गया है। मोबाइल बनाने वाले कंपनियां हर दिन मोबाइल का दाम घटा रही हैं, वहीं इंटरनेट डेटा प्रोवाइड करने वाली कंपनियां अपना रेट बढ़ाती जा रही हैं। विभिन्न कंपनियों का इंटरनेट प्लान महंगा होने के कारण कारण कस्टमर्स दूसरे कंपनी का सिम खरीदने लगे हैं। इधर, कंपनियां अब मोबाइल कस्टमर्स से डेटा पैक का रेट बढ़ाकर ही पैसा कमाने का मूड बना ली हैं। इससे इंटरनेट यूज करने वाले कस्टमर्स की जेब ज्यादा ढीली होने लगी है।

एयरटेल छोड़ रहे कस्टमर्स

एयरटेल पर इंटरनेट यूज करने वाले उपभोक्ता अब डेटा प्लान महंगा होने से दूसरी कंपनी का सिम लेना शुरू कर दिए हैं। जबकि एयरटेल का इंटरनेट प्लान पहले से ही महंगा था। इधर और महंगा होने से कस्टमर्स की परेशानी बढ़ गई है। पहले जहां ख्भ्क् रुपए में एक जीबी थ्रीजी डाटा मिलता था। महीने भर वैलिडिटी रहती थी। उसी की कीमत अब ख्9भ् रुपए हो गई है। डेटा का रेट बढ़ने से कंज्यूमर अब एयरटेल छोड़ने लगे हैं।

सस्ते डेटा प्लान खरीद रहे है।

राजधानी में भी लोग महंगे डेटा प्लान से परेशान होकर सस्ती डेटा प्लान वाली कंपनी का सिम खरीदने लगे हैं। रिलायंस, यूनिनोर, एयरसेल का डेटा प्लान एयरटेल की अपेक्षा सस्ती है। इसलिए लोग एयरटेल छोड़ रिलायंस, यूनिनोर व एयरसेल का सिम पसंद करने लगे हैं।

डाटा प्लान का रेटा

कंपनी पहले अब

महंगा

एयरटेल ख्भ्क् रुपए में क् जीबी ख्9भ् रुपए में क् जीबी

वोडाफोन ख्भ्क् रुपए में क् जीबी ख्97 रुपए क् जीबी

बीएसएनएल क्फ्9 रुपए में क् जीबी क्98 रुपए क् जीबी

आइडिया ख्भ्क् रुपए में क् जीबी फ्ब्9 रुपए में क्.ख्भ् जीबी

सस्ता

रिलायंस क्77 रुपए में क् जीबी क्77 रुपए में क् जीबी

एयरसेल क्भ्भ् रुपए में क् जीबी क्भ्भ् रुपए में क् जीबी

यूनिनॉर 89 रुपए में क् जीबी 89 रुपए में क् जीबी

क्या कहते हैं विक्रेता

इंटरनेट का डेटा प्लान हमेशा महंगा होते जा रहा है। पिछले महीने से कई कंपनियों के डेटा प्लान महंगे हो गए हैं। इस कारण लोग सस्ते इंटरनेट डेटा प्रोवाइड करने वाली कंपनियों का सिम खरीदने लगे हैं।

-तुलसी दास केजरीवाल, हैलो प्वाइंट, हैदर अली रोड, कोकर