ऐसा पहली बार होगा:
मंगल ग्रह एक सूखा और बंजर ग्रह नहीं रह गया है। अब तक कई वैज्ञानिक इस पर पानी तरल अवस्था में पाए जाने का दावा कर चुके हैं। जिससे उनका कहना है कि मंगल ग्रह पर एक ठंडी सांस लेना काफी आसान हो जाएगा। ऐसे में यूरोपीय स्पेस एजेंसी यानि की ईएसए का कहना है कि वह अपने कारगर सफल हैबिटेट सिस्टम का प्रयोग कर रही है। ऐसे में यहां पर लाल ग्रह पर पानी की खेती शुरू हो जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब यह पर खेती के लिए पानी का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इस हैबिटेट डिवाइस को यूरोपीय स्पेस एजेंसी के नेतृत्व में वैज्ञानिक जेवियर मार्टिन टॉरिस बना रहे हैं।

मंगल पर होगी 'पानी की खेती'

2018 में लॉन्च होगा:

नए वैज्ञानिक जेवियर मार्टिन टॉरिस स्वीडन के किरूना में स्थित लूलिआ यूनिर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं। इसमें मंगल ग्रह पर पानी की सतह पर करीब 5 एमएल पानी के लिएनमक का इस्तेमाल किया जाएगा।इस संबंध में यूरोपीय स्पेस एजेंसी के नए वैज्ञानिक मार्टिन टॉरिस का कहना है कि हैबिट आसानी से मंगल ग्रह की सतह से नमी को खींचने में सफल होगा। उनका यह प्लान मई 2018 में लॉन्च हो जाएगा। यह वहां मंगल की सतह पर एक यूरोपीय नेतृत्व वाले रोवर के ऊपर लगाया जाएगा। हालांकि तब यह एक जगह पर स्थापित होगा। इसके बाद 2019 में यहां पर वैज्ञानिक प्रक्रिया के तहत इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

मंगल पर होगी 'पानी की खेती'

कई जांचे की जाएंगी:

इतना ही नही उनका यह भी है कि इसके ऑपरेशन में करीब एक साल का समय आसानी से लग जाएगा। इसमें जमीन से लेकर मंगल ग्रह तक कई बड़े परीक्षणों से गुजरना होगा। जिसमें विज्ञान मंच,लैंडिंग साइट इमेजिंग, जलवायु की निगरानी, वातावरण की जांच जैसे कई जांचे की जाएंगी। इस संबंध में एक्साइटेड वैज्ञानिक मार्टिन का कहना है कि वे सब मिलकर मंगल ग्रह पर हरियाली लाने की कोशिश कर रहे है। उन सबका सपना है कि मंगल ग्रह ग्रीन हाउस बनाए जा सकें। ऐसे उन्हें उम्मीद है कि पानी की खेती शुरू करने के बाद इस दिशा में भी उनको बहुत जल्द ही सफलता मिलेगी।

मंगल पर होगी 'पानी की खेती'

नासा को मिले सबूत:
गौरतलब है कि मंगल ग्रह पर पानी होने का दावा हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा भी कर चुकी है। हाल ही में नासा ने दावा किया था कि इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि गर्मी के दौरान यह पर कुछ ऐसी जगहें दिखीं है जहां पर पानी के सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं जितना यहां पर गर्मी बढ़ती है उतनी पानी की धाराएं मोटी दिखती हैं। जिस पर वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे साफ होता है कि मंगल ग्रह पर जीवन की मौजूदगी की संभावनाएं बेहद बढ़ गई हैं। ऐस में अब यूरोपीय स्पेस एजेंसी इस दिशा में और तेजी से काम में लग गई है।

inextlive from Spark-Bites Desk

courtesy mail on line

Interesting News inextlive from Interesting News Desk