व्हिस्की कारोबार को होगा फायदा

स्कॉटलैंड की एक कंपनी ने इसी दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने ईंधन संकट दूर करने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है। कंपनी का दवा है कि उसने स्कॉच व्हिस्की से बायोफ्यूल बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैकल्पिक ईंधन की इस तकनीक से स्कॉटलैंड के व्हिस्की कारोबार को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। परिवहन मंत्री एंड्रयु जोंसे ने कंपनी के इस प्रोजेक्ट को समझा और सरकार के अनुदान की समीक्षा की।

वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के लिए दिया अनुदान

एक रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटिश सरकार ईंधन के वैकल्पिक स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए 2.5 करोड़ पाउंड लगभग 255 करोड़ रुपये का अनुदान दे रही है। इस कड़ी में व्हिस्की के बाई प्रोडक्ट से ईंधन बनाने के लिए एडिनबर्ग की सेल्टिक रीन्यूएबल्स को 1.1 करोड़ पाउंड करीब 112 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

स्कॉटलैंड में खुलेंगी 3 नई कंपनियां

कंपनी ने स्कॉटलैंड में ऐसी तीन कंपनियां स्थापित करने की योजना बनाई है। वैकल्पिक ईंधन की इस तकनीक से स्कॉटलैंड के व्हिस्की कारोबार को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक यहां व्हिस्की के बाई प्रोडक्ट से सालाना 10 करोड़ पाउंड लगभग 1020 करोड़ का हल्का ईंधन बनाया जा सकता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk