- बीएससी मैथ्स में पहले दिन ओपन कैटेगरी के 245 रैंक तक के कैंडीडेट्स होंगे शामिल

- बीए की खाली सीटों को भरने के लिए वेटिंग लिस्ट की काउंसिलिंग आज से

LUCKNOW :

एलयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए चल रही काउंसिलिंग तीन दिन के ब्रेक के बाद मंडे से दोबारा से शुरू हो रही है। मंडे को यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स के बीएससी ग्रुप में एडमिशन की काउंसिलिंग शुरू होगी। बीएससी मैथ्स ग्रुप से इसकी शुरुआत होगी। वहीं बीए कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए मंडे से वेटिंग लिस्ट के कैंडीडेट्स की काउंसिलिंग शुरू होगी।

करनी पड़ रही मशक्कत

एलयू में बीए कोर्स की सीटें भरने के लिए इस बार यूनिवर्सिटी का काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले चरण में ओपन कैटेगरी में करीब एक हजार कैंडीडेट्स को काउंसिलिंग में बुलाने के बाद भी यूनिवर्सिटी केवल 487 सीटें ही भर सकी है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि बीएससी मैथ्स ग्रुप के ओपन कैटेगरी की सीटों को भरने के लिए एक रैंक से लेकर 245 रैंक तक के कैंडीडेट्स को बुलाया गया है। जबकि वहीं बीए की सीटें भरने के लिए ओपन वेटिंग लिस्ट से 787 रैंक से लेकर 1125 रैंक तक कैंडीडेट्स को बुलाया गया है।

बीएससी मैथ्स, इस रैंक तक कैंडीडेट्स होंगे शामिल

कैटेगरी ओपेन रैंक यहां से ओपेन रैंक यहां तक टाइमिंग

ओपेन कैटेगरी 1 50 10:00

ओपेन कैटेगरी 51 100 11:30

ओपेन कैटेगरी 101 175 12:30

ओपेन कैटेगरी 176 245 02:30

नोट- सब कैटेगरी की काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से

फ्रीडम फाइटर ओपन रैंक- 1346, 1488, 2571, 2790, 2988, 3801, 4823

डिफेंस पर्सनल ओपन रैंक- 20, 50, 267, 352, 407, 499, 611, 623, 644, 727, 837, 868, 1282

बीए ओपन वेटिंग कैटेगरी की काउंसिलिंग

कैटेगरी ओपन रैंक यहां से ओपन रैंक यहां तक टाइमिंग

ओपेन वेटिंग 767 850 09:00

ओपेन वेटिंग 851 925 11:30

ओपेन वेटिंग 926 1025 01:00

ओपेन वेटिंग 1026 1125 02:30

डिफेंस पर्सनल ओपन रैंक- 3519, 3528, 3548, 3648, 3714, 3748, 3866, 4199, 4322, 4471, 4488, 4511, 4579, 4788, 4803