स्टेट में नीट-पीजी की फ‌र्स्ट राउंड की काउंसलिंग पूरी

देहरादून,

स्टेट में नीट-पीजी की फ‌र्स्ट राउंड की काउंसलिंग फ्राइडे को संपन्न हो गई. जिसके बाद एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा की 110 सीट खाली रह गई हैं. जबकि एमडीएस की 14 सीटें वैकेंट हैं.

12 अप्रैल थी एडमिशन की लास्ट डेट

नीट-पीजी की काउंसलिंग के फ‌र्स्ट राउंड में एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा कुल 218 सीट में 156 आवंटित की गई थीं. जबकि एमडीएस की 21 में से 13 सीटें आवंटित की गईं. जिनमें एडमिशन की लास्ट डेट 12 अप्रैल थी. एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा में 156 के सापेक्ष मात्र 108 ही एडमिशन हुए हैं. एमडीएस की आवंटित 13 सीटों में 7 एडमिशन हुए है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीजी की दो सीट हैं, अभी तक एक भी एडमिशन नहीं हुआ है. एचएनबी मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि सेकंड राउंड की काउंसलिंग 14 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस दिन शाम पांच बजे तक सीट मैट्रिक्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि उत्तरांचल डेंटल कॉलेज की मान्यता आ जाने के बाद इसे काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा. जिससे एमडीएस की सीटें बढ़ सकती हैं.

सेकंड फेज काउंसलिंग शेड्यूल

सीट मैट्रिक्स-14 अप्रैल

फी सबमिशन-15 से 20 अप्रैल

प्रोविजन मेरिट का प्रकाशन-20 अप्रैल

फाइनल मेरिट लिस्ट- 21 अप्रैल

च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग- 21 से 23 अप्रैल

रिजल्ट - 26 अप्रैल

एडमिशन की डेडलाइन-3 मई

...........

मॉप अप राउंड- 6 से 8 मई

एडमिशन की डेडलाइन-12 मई

........

खाली सीटों पर के लिए वेटिंग लिस्ट का प्रकाशन- 13 मई

ज्वाइनिंग की अंतिम तारीख-18 मई