- राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में राज्य के कोटे की सीटें आवंटित

देहरादून, नीट यूजी एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के सरकारी कोटे की सीटें आवंटित कर दी गई हैं। सामान्य श्रेणी के 426 तक मा‌र्क्स हासिल करने वाले छात्रों को एमबीबीएस में सरकारी कोटे की सीटें मिली हैं, जबकि बीडीएस पर कट ऑफ लिस्ट 196 मा‌र्क्स पर क्लोज हुई है।

2578 ने किया था रजिस्ट्रेशन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों के स्टेट कोटे के लिए कुल 2578 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से चार डिस्क्वालिफाई हो गये थे। 124 छात्रों ने च्वाइस लॉक नहीं की थी। इस तरह से कुल 2450 कैंडीडेट्स की काउंसिलिंग हुई।

एमबीबीएस कट ऑफ लिस्ट

कैटेगरी मा‌र्क्स

जनरल कैटेगरी 426

जनरल वूमन 440

एससी 96

एससी वूमन 150

एसटी 227

एसटी वूमन 261

ओबीसी 378

ओबीसी वूमन 375

बीडीएस कट ऑफ लिस्ट

जनरल कैटेगिरी 195

जनरल वूमन 293

एससी 101

एससी वूमन 118

एसटी 97

एसटी वूमन 121

ओबीसी 122

ओबीसी वूमन 121

------------

मैनेजमेंट कोटे की कट ऑफ एमबीबीएस के लिए 468 मा‌र्क्स और बीडीएस में 135 मा‌र्क्स रही।

सीटों के सापेक्ष आवंटन

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की 84-84 सीटों में से 79-79 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। दून मेडिकल कॉलेज की 127 में से 123 सीटें आवंटित की गई हैं। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भी राज्य कोटे की ज्यादातर सीटें आवंटित कर दी गई हैं। हिमालयन हॉस्पिटल में 50 में से 46, एसजीआरआर में 75 में से 70, सीमा डेंटल कॉलेज में 50 में से 45, उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 50 में से 47 सरकारी कोटे की सीटें आवंटित कर दी गई हैं।