-मुख्य सचिव ने 30 तक परिणाम घोषित करने के आदेश दिए

-शिक्षकों को अभी तक नहीं मिले हैं रिपोर्ट कार्ड

फोटो

BAREILLY

होली की छुट्टियां खत्म होते ही परिषदीय स्कूल्स में मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है। सैटरडे को शिक्षकों ने कॉपियों को जांचने का काम किया। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि मुख्य सचिव ने 30 मार्च से पहले रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बगैर रिपोर्ट कार्ड से मुख्य सचिव की मंशा कैसे पूरा किया जाए।

21 मार्च को खत्म हुई परीक्षाएं

सरकार ने यूपी बोर्ड की तर्ज पर इस बार गवर्नमेंट स्कूल्स में एग्जाम कराए। बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी सब्जेक्ट के पेपर छपवाकर सूबे के सभी बीएसए को दिए। ताकि नौनिहालों को पेपर दिया जा सके। साथ ही नौनिहालों को कॉपियां मुहैया कराने के लिए बजट भी भेजा। परिषद के आदेश पर 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई, जो 21 मार्च को खत्म हो गई। इसके बाद से होली की छुट्टी पड़ गई। इसके चलते कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। सैटरडे को जब स्कूल्स खुले, तो शिक्षकों ने मूल्यांकन किया, ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित किया जा सके। वहीं शिक्षकों का कहना है कि मुख्य सचिव आलोक रंजन के आदेश दिए हैं कि 30 मार्च तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक रिपोर्ट कार्ड नहीं भेजे हैं, ऐसे में शासन की मंशा को कैसे परवान चढ़ाया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री हरीश बाबू ने जल्द से जल्द रिपोर्ट कार्ड मुहैया कराने को कहा है, ताकि समय समय से रिजल्ट घोषित हो सके।