-दो दिवसीय जिला स्तर कॉम्पिटीशन में दिखाएंगे हुनर

-शासन ने जिले के लिए 90 हजार रुपए के बजट को दी हरी झंडी

BAREILLY बेसिक स्कूल्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स दो दिवसीय जिला स्तरीय कॉम्पिटीशन में अपना हुनर दिखाएंगे। कॉम्पिटीशन में वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें, इसलिए उन्हें स्कूल्स में क्लासेज लगने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं शासन ने भी कॉम्पिटीशन के लिए 90 हजार के बजट को हरी झंडी दी है।

20 से शुरू होगें कॉम्पिटीशन

जिले में 2097 प्राइमरी और 794 जूनियर हाईस्कूल्स हैं। इनमें 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत में भी नाम रौशन कर सकें। इसलिए हर साल जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रतियोगिता कराई जाती है। इसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं होती हैं। इसमें परिषदीय स्कूल्स के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। इस बार भी यह प्रतियोगिता 20 और 21 जनवरी को होगी। इसमें स्टूडेंट्स अपने टैलेंट को दिखाएंगे। नौनिहाल कॉम्पिटीशन में बढि़या तरीके से प्रदर्शन कर सकें। इसलिए परिषदीय स्कूल्स में उनके टैलेंट को संवारा जा रहा है। पढ़ाई के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन ने इस कॉम्पिटीशन के लिए 90 हजार रुपए दिए हैं।

खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य होता है। इसलिए इस तरह के कॉम्पिटीशन कराए जाते हैं, इनसे स्टूडेंट्स को प्लेटफार्म मिलता है।

मृदुला गंगवार, टीचर

इन कॉम्पिटीशन के स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उनमें कॉम्पिटीशन की भावना आती है। पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी है।

हरीश बाबू, टीचर