-प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में होगा डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन

LUCKNOW:

प्रदेश के राजकीय और निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम चक्र की काउंसलिंग के लिए डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन मंगलवार से शुरू होगा। अभ्यर्थी अपनी पसंद के किसी भी नोडल सेंटर पर डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन करा सकते हैं। इस दौरान अथ्यर्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र (शैक्षणिक/आरक्षण) लाना जरूरी है।

आल इंडिया रैंक से काउंसिलिंग

काउंसिलिंग आल इंडिया रैंक के आधार पर होगी। 20 जून से चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत अब तक 81662 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। सिर्फ इन्हीं को ही अब काउंसलिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा। काउंसलिंग के दौरान दो वर्ष की अनिवार्य सरकारी सेवा का बांड भराया जाएगा। एमबीबीएस और बीडीएस के लिए 10 लाख रुपए का बांड भरना होगा।

देनी होगी सिक्योरिटी फीस

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए सिक्योरिटी राशि जमा करनी है। सरकारी के लिए 30 हजार रुपए और प्राइवेट कॉलेजों के लिए 2 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जो महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उ.प्र। के पक्ष में बना हो, मूल रूप में जमा करना होगा। यदि किसी को सरकारी और प्राइवेट दोनो ही मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसिलिंग करानी है तो उसे दो लाख का ही डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। सीट अलाटमेंट के बाद यह फीस में समायोजित कर दी जाएगी।

इन तारीखों में कराएं वेरिफिकेशन

आल इंडिया रैंक -- नीट प्राप्तांक-- अभिलेख सत्यापन की तिथि

60 से 29914--662 से 480--26 जून

29938 से 101981--- 479 से 371--27 जून

102015 से 198975--370 से 288--28 जून

199037 से 345264--287 से 207 -29 जून

345353 से 757513--206 से 96--30 जून

महत्वपूर्ण डेट

2 से चार जुलाई- ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग

5 जुलाई- ऑनलाइन काउंसिलिंग रिजल्ट

6 से 11 जुलाई- आवंटन पत्र डाउन लोड

7 से 12 जुलाई- एडमिशन

इन सेंटर्स पर होगा सत्यापन

-केजीएमयू, लखनऊ

-डॉ। राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ

-जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर

-एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा

-एलएलआर मेडिकल कॉलेज, मेरठ

-एमएलबी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

-एमएलएन मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद

-उ.प्र। ग्रामीण आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई इटावा

-राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़

-राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर

-राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज

-राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन

-राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर

-राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांदा

अधिक जानकारी के लिए

https://upneet.gov.in/

http://www.updgme.in/

सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस सीट-1670

सरकारी बीडीएस सीटें- 51

निजी मेडिकल कॉलेज - 2250

निजी डेंटल कॉलेज - 2200

81662 ने कराया रजिस्ट्रेशन