- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आए दिन विद्यार्थियों की मदद केबहाने कर रहे मनमानी

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चल रही काउंसिलिंग में राजनीति चमकाने की फिराक में छात्रनेता आए दिन खलल डालने से गुरेज नहीं कर रहे। इससे कई बार काउंसिलिंग को रोकना तक पड़ जा रहा है। मना करने पर वे साथियों के साथ बवाल करने भी आमादा हो जा रहे हैं। सोमवार को भी दीक्षा भवन में चल रही बीए प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान दर्जनों छात्र कुछ छात्र नेताओं केनेतृत्व में जबरन केंद्र में घुस आए। गेट पर तैनात गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो वे उलझ गए। दूसरे छात्र नेताओं के केंद्र में घुसने की दलील देकर वे भी दाखिल हो गए। इसके बाद सीधे कमरा नंबर 203 और 211 में पहुंच गए। स्टाफ ने विरोध किया तो उनसे भी भिड़ गए। इससे वहां चल रही काउंसिलिंग आधा घंटा बाधित रही। इस बीच किसी ने इसकी सूचना बीए प्रवेश समन्वयक प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी को दे दी। आनन-फानन में प्रो। चतुर्वेदी ने कमरों में पहुंच विद्यार्थियों से काउंसिलिंग प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की तब जाकर कहीं छात्रनेता बाहर निकले।