- एसआरएन हॉस्पिटल के टेली मेडिसिन सेंटर में जमा हुए डॉक्यूमेंट

ALLAHABAD: नीट 2016 की प्रथम चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया का आरंभ शनिवार से हो गया। पहले दिन कुल 75 कैंडीडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इनकी काउंसिलिंग रविवार को एसआरएन हॉस्पिटल के टेली मेडिसिन में होगी। पहले दिन आल इंडिया रैंक के आधार पर तैयार की गई उप्र की एक से 500 रैंक के कैंडीडेट्स को बुलाया गया था। फ‌र्स्ट राउंड काउंसिलिंग प्रदेश के मेडिकल कॉलेजेस के लिए आठ सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान रैंक के अनुसार कैंडीडेट्स को बुलाया गया है। काउंसिलिंग प्रभारी डॉ। देवाशीष शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान कैंडीडेट्स से संबंधित डॉक्यूमेंट लिए जा रहे हैं और अगले दिन उन्हें सीट एलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा।

काउंसिलिंग शेड्यूल

रैंक रजिस्ट्रेशन तिथि काउंसिलिंग तिथि

एक से 500 चार सितंबर

501 से 1200 चार सितंबर पांच सितंबर

1201 से 3000 पांच सितंबर छह सितंबर

3001 से 6000 छह सितंबर सात सितंबर

1001 से आगे सात सितंबर आठ सितंबर