-काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरियम में

JAMSHEDPUR : इलेक्शन कमीशन के डायरेक्शन पर काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें यह बताया जाएगा कि काउंटिंग हॉल में उन्हें किस तरह से रहना है। कहां बैठना है और किस तरह काउंटिंग पर नजर रखनी है। यही नहीं उन्हें काउंटिंग के पूरे प्रॉसेस से भी अवगत कराया जाएगा। काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरियम में क्ब् मई को होगी। उधर, सैटरडे को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन डिपार्टमेंट ने ईवीएम ट्रांसपोर्टिग टीम के क्0ब् कर्मियों, एआरओ टीम के 80 कर्मियों, फूड मैनेजमेंट टीम के ख्भ् कर्मियों और सेनीटेशन टीम के ख्0 कर्मियों का योगदान कराने के बाद उन्हें आई कार्ड बांटे गए। ईवीएम और पैकेट सीलिंग टीम की ट्रेनिंग क्ख् मई को एक्सएलआरआई में डेढ़ बजे से होगी। इसके पहले क्ख् मई को यहीं काउंटिंग असिस्टेंट और ऑब्जर्वर की भी ट्रेनिंग होगी। क्0ब् काउंटिंग असिस्टेंट, इतने ही काउंटिंग ऑब्जर्वर और क्ख्फ् माइक्रोऑब्जर्वर की नियुक्ति के लिए संबंधित ऑफिसेज में लेटर भेज दिया गया है। हर एआरओ टेबल पर ईवीएम मशीन लाने और ले जाने के लिए एक-एक अनुसेवक की तैनाती की गई है। मीडिया कोषांग का हेड डीपीआरओ अविनाश कुमार को बनाया गया है। आरओ टेबल के पास जेनेसिस के लिए छह कंप्यूटर लगाए गए हैं।