मुम्बई से मिलने पहुंचा था 

एमलाल उतरांव एरिया के रहने वाले हैं। उनका 21 साल का बेटा सोनू मुम्बई में जॉब करता था। सोनू के पिता ने बताया कि वह सरायइनायत में रहने वाली अपने एक रिलेटिव की लड़की से लव करता था। सोनू इलाहाबाद आता था तो चोरी-छिपे दोनों अक्सर मिला करते थे। मुम्बई जाने के बाद भी उनका प्यार कम न हुआ। फोन से ही वह एक दूसरे के संपर्क में बने रहे। बताया कि उसकी प्रेमिका ने काल करके सोनू को घर बुलाया था। थर्सडे को गोदान एक्सप्रेस से सोनू इलाहाबाद पहुंचा। वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया। फ्राइडे मार्निंग गांव के बाहर आम के पेड़ से उसकी बॉडी लटकी मिली। घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनू की मौत का कारण फांसी लगाना ही है।

प्रेमी से जुदा कर दिया 

दूसरी ओर घूरपुर एरिया में प्रेमी से जुदा करने पर प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। घूरपुर के रहने वाले जीतेन्द्र की बेटी स्वाती बीए सेकेंड इयर की स्टूडेंट थी। वह घूरपुर के रहने वाले संतोष नामक लड़के से लव करती थी। संतोष भी उससे बहुत प्यार करता था। लास्ट वीक दोनों ने लव मैरिज की प्लानिंग की। प्लानिंग के मुताबिक दोनों घर छोड़कर भाग निकले। तीन दिन पहले स्वाती को उसके घर वालों ने मार्केट में कहीं देख लिया और पकड़ कर उसकी मौसी के यहां ले गए। वेडनसडे को स्वाती को उसके पिता अपने घर ले गए। थर्सडे नाइट स्वाती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह फैमिली मेम्बर्स उसकी बॉडी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी स्वाती के प्रेमी संतोष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। संतोष ने घरवालों पर स्वाती की हत्या करने का भी आरोप लगाया है.