features@inext.co.in

यह घटना अमेरिका की है। एक युवक को व्यापार में बहुत नुकसान उठाना पड़ा। उसके सिर बड़ा कर्ज चढ़ गया। दोस्तों ने भी मुंह फेर लिया। वह बहुत हताश था। एक दिन वह बगीचे में बैठा अपनी परिस्थितियों पर चिंतन कर रहा था। तभी एक बुजुर्ग वहां पहुंचे। बुजुर्ग ने चिंता का कारण पूछा, तो उसने अपनी सारी कहानी बता दी। बुजुर्ग बोले, 'मेरा नाम जॉन डी. रॉकफेलर है। मैं तुम्हें नहीं जानता, पर तुम सच्चे और ईमानदार लग रहे हो, इसलिए मैं तुम्हें 10 लाख डॉलर का कर्ज देने को तैयार हूं।‘ फिर जेब से चेकबुक निकालकर उन्होंने रकम दर्ज की और उस व्यक्ति को देते हुए बोले, 'आज से ठीक 1 साल बाद हम इसी जगह पर मिलेंगे। तब तुम मेरा कर्ज चुका देना।‘ इतना कहकर वे चले गए।

युवक को तो भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उसकी मुश्किल हल हो गई है। घर पहुंचकर वह अपने कर्जों का हिसाब लगाने लगा। अचानक उसे झटका लगा। उसने सोचा, एक अपरिचित व्यक्ति ने मुझ पर भरोसा किया, पर मैं खुद पर भरोसा नहीं कर रहा हूं। यह ख्याल आते ही उसने उस चेक को संभालकर रख लिया और निश्चय किया कि पहले वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगा, उसके बाद ही चेक का इस्तेमाल करेगा। युवक ने खुद को झोंक दिया। कोशिशें रंग लाने लगीं। साल-भर बाद तो वह पहले से भी अच्छी स्थिति में था।

युवक को मिला जीवन का सबसे बड़ा मंत्र

हौसला और प्रयास ही कैसे हैं एक सफल इंसान की ताकत? जानें इस प्रेरणादायक कहानी से

निर्धारित दिन, ठीक समय पर वह बगीचे में पहुंच गया। वह चेक लेकर रॉकफेलर की बाट जोह रहा था कि वे दूर से आते दिखे। जब वे पास पहुंचे तो युवक ने उनकी ओर चेक बढ़ाकर उनसे कुछ कहने के लिए मुंह खोला ही था कि एक नर्स भागते हुए आई और झपट्टा मारकर वृद्ध को पकड़ लिया। युवक हैरान रह गया। नर्स बोली, 'यह पागल बार-बार पागलखाने से भाग जाता है और लोगों को चेक बांटता फिरता है। वह युवक हैरान था। जिस चेक के बल पर उसने अपना कारोबार फिर से खड़ा किया, वह फर्जी था। उसे समझ आ गया कि हमारे इरादे, हौसले और प्रयास ही हमारी वास्तविक शक्ति हैं।

काम की बात

हौसला और प्रयास ही कैसे हैं एक सफल इंसान की ताकत? जानें इस प्रेरणादायक कहानी से

1. सफलता के लिए हमें चीजों के इकट्ठा होने का इंतजार नहीं करना चाहिए।

2. असल में हमारे इरादे, हौसले और प्रयास ही हमारी वास्तविक शक्ति हैं।

हार का डर ही आपको आगे बढ़ने से रोकता है, जानें इससे निपटने का तरीका

आसमान में उड़ना है तो अपनी क्षमताओं को पहचानें, वर्ना इस बाज की तरह बितानी होगी जिंदगी

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk