लिट्टे सरगना कुमारन पथमनाथन उर्फ केपी जो इंडिया के पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या मामले में वांछित है के देश छोडऩे पर श्रीलंकाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. अब वह विदेश यात्रा नहीं कर सकेगा. वेल्लुपिल्लई प्रभाकरण के मारे जाने के बाद कुमारन ने ही लिट्टे की कमान संभाली थी.

वामपंथी दल जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) ने कोर्ट में पिटीशन फाइल कर के केपी को अरैस्ट करने की डिमांड की थी. लिट्टे को इंटरनेशनल र्सोसेज से हथियार मुहैया कराने का जिम्मा संभालने वाले केपी को मलेशिया में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे कोलंबो प्रत्यर्पित कर दिया गया था. श्रीलंका के पूर्व प्रेसिडेंट महेंद्रा राजपक्षे ने उसे माफी दे दी थी.

 

Rajiv Gandhi

केपी को गृहयुद्ध के विस्थापितों और पीडि़तों की प्राब्लम्स को दूर करने वाली गैर सरकारी संस्था का दायित्व सौंपा गया था. राजपक्षे के इस कदम की काफी आलोचना भी हुई थी. साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या मामले में वांछित कुमारन का नाम इंटरपोल में भी दर्ज है. माना जाता है कि केपी को लिट्टे की विदेशों में जमा संपत्ति की जानकारी है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk