PATNA : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति व बीजेपी एमएलसी अवधेश नारायण सिंह के आरोपी बेटों प्रशांत रंजन और सुशांत रंजन की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। एयर होस्टेस के अचानक थाने पहुंचकर बयान देने और फिर पूर्व सापति के आवास पर हुई मुलाकात के साथ ही घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया था। लेकिन गुरुवार को दोनों की गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट ने जारी कर दिया है। अब सभी की निगाहें राजधानी के इस हाईप्रोफाइल मामले पर टिकी हैं। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस कभी भी दोनों की गिरफ्तार कर सकती है। बीजेपी एमएलसी के दोनों आरोपी बेटों की गिरफ्तारी का वारंट हासिल करने के लिए महिला थाना की पुलिस ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी।

अब तक गायब हैं दोनों

बीते 19 मई को पटना के महिला थाना में प्रशांत रंजन और सुशांत रंजन के खिलाफ एयरहोस्टेस ने एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद से ही दोनों आरोपी भाई गायब हैं। 20 मई को महिला थाना की टीम जांच करने जब सरकारी बंगले पहुंची थी तो दोनों मौजूद नहीं थे। जब बुधवार को 41सी के तहत नोटिस देने के लिए पुलिस टीम वहां पहुंची थी।