ट्यूजडे को स्पेशल कोर्ट के स्पेशल जज ने सीबीआई को कहा है कि वो 2005 के कोल एलोकेशन स्कैम के दौरान कोल मिनिस्टर रहे फारमर प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके प्रेजेंट करें. साथ ही इसी कोर्ट के जज ने सीबीआई से कोल एलोकेशन स्कैम में और भी इन्वेस्टिगेशन करने का ऑर्डर दिया जिसमें फॉरमर कोल सक्रेट्री पीसी पारख और बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला के भी एलेजली इन्वॉंल्व होने की बात की जा रही है. कोर्ट ने सीबीआई को डायरेक्ट किया है कि वे केस में फरदर इवेस्टीगेशन पर 27 जनवरी को सिचुएशन की डिटेल स्टेटस रिपोर्ट प्रेजेंट करें.

Coal scam case

कुछ दिनों पहले सीबीआइ ने इसी कोल स्कैम केस में झारखंड के फॉरमर चीफ मिनिस्टर मधु कोड़ा सहित सात लोगों के अगेंस्ट चार्जशीट फाइल की गयी है. एक्यूज्ड ऑफीशियल्स की लिस्ट में उस टाइम कोल सक्रेट्री एचसी गुप्ता, उस टाइम के स्टेट चीफ सक्रेट्री ए के बसु, माइन डायरेक्टर बीबी सिंह, उस टाइम माइन डिपार्टमेंट के विंग ऑफीशियल असिस्टेंट बसंत भट्टाचार्य के नाम शामिल हैं.  

इससे पहले 10 नवंबर को ही सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि प्राइमा फेशियल इवेस्टिगेशन में इस बात के सफीशियेंट प्रूफस हैं जिनके बेस पर कुछ प्राइवेट पार्टीज और पब्लिक सेक्टर ऑफीशयल्स से इंक्वायरी की जा सकती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk