फेसबुक से हटाओ हनीमून पिक्चर्स

इटली की एक कोर्ट ने एक वैवाहिक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि महिला को फेसबुक से हनीमून की पिक्चर हटानी चाहिए. गौरतलब है कि इस महिला के पति ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी ने उसकी मर्जी के बिना यह फोटो फेसबुक पर पब्लिश की है. इस तरह से इटली की नागरिक संहिता के एक्ट 10 का उल्लंघन है. गौरतलब है कि इस केस में महिला को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

सोशलमीडिया आधुनिक जीवनशैली का हिस्सा

इस मामले में महिला के वकील ने कोर्ट में जिरह करते हुए कहा कि सोशलमीडिया का इस्तेमाल काफी मॉर्डनाइज हो गया है इसलिए फेसबुक वाल को एक निजी फोटो अलबम की तरह नही लिया जा सकता. गौरतलब है कि इस पिक्चर में महिला को अपने पति के साथ चुंबन लेते हुए दिखाया गया है.

पति के वकील ने बताया क्रांतिकारी फैसला

कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पति के वकील ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व फैसला है और भविश्य में यह फैसला सोशल मीडिया पर दर्ज होने वाले मामलों में रिफरेंस के रूप में लिया जा सकता है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk