कानपुर।  सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन और बैंक एम्प्लॉयीज फेडरेशन आफ इंडिया भी अपन समर्थन दे रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन व बस सेवा भी प्रभावित होने से आम जनजीवन काफी बेहाल है।

भारत बंद का दूसरा दिन : पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालात,हिरासत में लिए गए सीपीएम नेता,कई जगहों पर हिंसा

आज पश्चिम बंगाल के हालात ज्यादा गंभीर
आज भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है। सबसे ज्यादा गंभीर हालात आज पश्चिम बंगाल के हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आज प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की। इसमें दो स्टूडेंट घायल हो गए। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने झिकरिया-हावड़ा रूट पर शानपुर के पास एक बस पर पत्थर बरसाए।  

भारत बंद का दूसरा दिन : पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालात,हिरासत में लिए गए सीपीएम नेता,कई जगहों पर हिंसा

प्रदर्शनकारियों के साथ गिरफ्तार किया गया
इसके अलावा कोलकाता में भी हालात गंभीर हैं। यहां पर सीपीएम नेता सुजान चक्रवर्ती को अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में लिया गया। खबरों की मानें तो सड़क और रेल के बाद अब बंद प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए मेट्रो परिचालन बाधित करने की कोशिश की।

भारत बंद का दूसरा दिन : पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालात,हिरासत में लिए गए सीपीएम नेता,कई जगहों पर हिंसा

राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर दिखने लगा
बता दें कि देश में केंद्र सरकार के एक तरफा श्रम सुधार और श्रमिक-विरोधी नीतियों के खिलाफ सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर दिख रहा है। कई राज्याें में स्कूल आदि बंद करा दिए गए हैं। इसके अलावा बैंक एटीएम में कैश की किल्लत और परिवहन सेवाओं को लेकर लोग परेशान हैं।

बैंकों की बंदी से हुआ नुकसान

सवर्ण आरक्षण बिल आज राज्यसभा में होगा पेश, लोकसभा की तरह यहां आसान नहीं दिख रही राह

National News inextlive from India News Desk