-टाउनहाल समेत सिटी के 12 स्थानों पर जमकर हुई आतिशाबाजी के लिए पटाखों की खरीदारी

GORAKHPUR: छोटी दिवाली पर गोरपुराइट्स ने जमकर पटाखे की खरीदारी की। एक तरफ जहां सिटी के 12 स्थानों पर पटाखे की दुकानें सजाई गई थी। वहीं, 600 से उपर पटाखे की दुकानों पर गोरखपुराइट्स की भीड़ दिखी। करीब डेढ़ करोड़ की अभी तक कारोबार हो चुका है। वहीं, इस बार पटाखे का रेट हाई होने से लोगों के जेब भी खूब ढीले होते हुए नजर आए।

1.5 करोड़ का कारोबार

मंगलवार को छोटी दीवाली पर जहां टाउनहाल, असुरन चौक, कूड़ाघाट समेत 12 स्थानों पर पटाखे की दुकानें सजाई गईं थी। वहीं करीब 1.5 करोड़ रुपए तक के कारोबार होने की बात सामने आई है। पटाखे के दुकानदारों की मानें तो पिछले साल की तुलना में उनका कारोबार कम हुआ है। जबकि, पिछले साल साढ़े तीन करोड़ के आसपास का कारोबार था।

महंगा बिका पटाखा

पिछले साल जो चक्करी 250-350 रुपए पैकेट तक में बिक्री होती थी। वह इस बार 300-500 रुपए में बिका। बच्चों का पसंदीदा अनार 100-900 रुपए पैकेट बिका। पटाखा खरीदने आए रवि शंकर बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में पटाखा इस बार महंगा बिक रहा है। मिर्ची बम 50-100 में बिका। जबकि, पिछले साल 30-70 में ही बिका था।

सुविधा शुल्क ही हुई है जमकर वसूली

टाउनहाल में पटाखे की दुकान लगाए कादिर अली व उनकी टीम बताती है कि पटाखे की दुकान लगाने के लिए उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के यहां से अस्थाई लाइसेंस लिया था। धनतेरस के दिन से बड़ी दिवाली तक के लिए उनके पास अस्थाई लाइसेंस है। लेकिन सुविधा शुल्क इतना लिया गया कि पटाखा महंगा होना ही है। 1500 कोतवाली थाना, 2500 रुपए फायर डिपार्टमेंट, तीन हजार रुपए ग्राउंड फीस, दो हजार रुपए लाइसेंस के नाम पर वसूला गया। लेकिन रसीद किसी की भी नहीं दी गई है। जो 500 रुपए का ट्रेजरी जमा कराया है बस उसकी रसीद है।

फैक्ट फीगर

आईट्म्स रेट (पैकेट में)

चकरी - 300-500

फूलझड़ी - 40- 800

अनार - 100-900

रस्सी बम - 200-600

राकेट - 100-2,000

आसमानी - 300-10,000

चटाई - 100-15,000

मिर्ची बम - 50- 150