हमारा यूथ भी इसी डगर पर है। नवरात्र शुरू हो गए हैं और यूथ की भी इन नवरात्रों में भागीदारी है। कुछ आस्था के चलते तो कुछ अपनी डिमांड्स को पूरी करवाने के लिए नवरात्रों के व्रत रख रहे हैं।

"मैंने अपनी अच्छी जॉब के लिए प्रेयर की थी और अब मैं विप्रो ग्रुप में जॉब कर रहा हूं। नवंबर में मेरी जॉब लगी थी और मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर मेरी जॉब किसी अच्छी जगह लग जाए तो मैं दो नवरात्र के व्रत रखूंगा। मैं लास्ट ईयर से ही व्रत रखता हूं."

-देवव्रत तिवारी, प्रोफेशनल

"मैंने अपने टेंथ के एग्जाम के बाद पास होने के लिए मन्नत मांगी थी। मेरी मौसी कहती हैं कि मां दुर्गा से जो भी मांगों वो मिल जाता है। इसलिए मैंने टेंथ में अच्छे माक्र्स आने के लिए चार नवरात्रों के व्रत बोले थे। टेंथ में मेरे 80 परसेंट माक्र्स आए हैं इसलिए मैं अपने बोले हुए व्रत पूरे कर रही हूं."

-मान्या मिश्रा, स्टूडेंट

"मैंने भगवान से कुछ मांगा था वो थोड़ा पर्सनल है इसलिए बता नहीं पाऊंगी। मगर जो मांगा वो मुझे इसी साल मिला है इसलिए मैंने अपने प्रॉमिस के हिसाब से ये व्रत रखे हैं। मेरी मम्मी ने बताया कि नवरात्रों के व्रत सिंगल नहीं रखे जाते इसलिए ईयर के लास्ट में आने वाले व्रत भी रखूंगी."

-अर्पिता, स्टूडेंट

"मेरी कजिन की तबियत काफी खराब हो गई थी। उसे करीब एक महीना दिल्ली के एम्स में भी एडमिट रखा गया था। मैंने उसके लिए मां दुर्गा से प्रेयर की थी और कहा था कि जब वो ठीक हो जाएगी तो मैं व्रत रखूंगी। वो अब बिल्कुल ठीक है इसलिए मैंने ये व्रत रखे हैं."

-कानन शर्मा, स्टूडेंट

"मेरे घर में सब नवरात्र के व्रत रखते हैं। मेरा भी मन करता था कि मैं व्रत रखूं मगर मम्मा मना कर देती थीं वो कहती थी कि ट्वेल्थ के बाद व्रत रखना, उससे पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। मैंने इस बार ट्वेल्थ के एग्जाम्स दिए हैं और अब मम्मा ने व्रत रखने की परमिशन भी दे दी है."

-अर्शिया वर्मा, स्टूडेंट

"मुझे व्रत रखने से डर लगता था। मैं इस बात पर एग्री नहीं हो पाता था कि मैं पूरे दिन बिना कुछ खाए रह सकता हूं। बस फ्रेंड्स के साथ शर्त लगी और मैंने इस बात व्रत रख लिए। हालांकि मुझे थोड़ी सी प्रॉब्लम हुई मगर फैमिली में सबने मुझे बहुत कॉपरेट किया और मैंने हिम्मत जुटाई कि पूरे नौ दिनों तक व्रत रखूंगा."

-विजय, प्रोफेशनल