फायदों ने पब्लिक को लुभाया

एक तरफ सिटी के मार्केट में जहां लोग खरीदारी कर रहे हैं। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लाइन लगी है। ब्रांडेड कंपनियों के सामानों पर मिलने वाली भारी छूट का फायदा लोगों को लुभा रहा है। मार्केट में सामान का रेट पता करने के बाद लोग ऑनलाइन उसी सामान का रेट पता कर रहे हैं। मार्केट के बजाय आनलाइन सस्ता और फायदा नजर आते ही लोग आर्डर कर दे रहे हैं। इसमें 70 से 80 परसेंट तक छूट के दावे किए जा रहे हैं।

जो चाहिए खरीद लो, सब मिल जाएगा

ऑनलाइन शॉपिंग में कई ब्रांड के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें ब्रांडेड कंपनियों के सामान खरीदने के लिए आसान किश्तों के ऑब्शन भी मौजूद हैं। मार्केट में सामान खरीद पाने में असमर्थ लोग किश्तों पर सामान मंगा ले रहे हैं। दीवाली के पहले बुकिंग करने वाले लोगों को सामान की डिलीवरी भी मिल गई हैं। ज्वेलरी, कपड़े, मोबाइल, चश्मा, खिलौना, बैग्स, घरेलू उपकरण, कंप्यूटर, लैपटॉप, फर्नीचर, किचन, ब्यूटी, कैमरे सहित सैकड़ों चीजों की डिफरेंट रेंज मौजूद हैं। प्रोडक्ट्स में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसको वापस करने की भी सुविधा है।

मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के सामान मौजूद हैं लेकिन लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग भी पंसद आ रही है। इस साल मेरी शॉप पर आए कई लोगों ने ऑनलाइन शापिंग का हवाला देकर रेट कम करने की गुजारिश की।

सौरभ, शॉपकीपर, शाही मार्केट