दोस्तों के साथ चैट करती हूं
सिटी की फैशन डिजाइनर उदीति तुलस्यान ने बताया कि मैं अपने स्मार्ट फोन के साथ हमेशा अवेलेबल रहती हूं। मेरे मोबाइल पर जितने भी चैटिंग अप्लीकेशंस हैं, सभी डाउनलोड किए हुए हैं। जो मेपे बहुत क्लोज फ्रेंड्स या रिलेटिव्स हैं, जिनके साथ मेरा मोबाइल नंबर शेयर किया गया है, उनके साथ मैं वाट्स-एप के थ्रू बात करती हूं। इसके अलावा मेरे जितने भी फ्रेंड्स हैं उनके साथ मैं वाट्स-एप के साथ कनेक्टेड रहती हूं। वहीं, टैंगो, वीवर, स्काइप, इंस्टाग्राम के साथ अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रहती हूं।

एक साथ कई अप्लीकेशंस
सिटी के एक रेस्टोरेंट के ओनर कुंवर भाटिया भी अपने बिजनेस के साथ-साथ अपने आईफोन के साथ बिजी रहते हैं। वह कहते हैं- मेरा रेस्टोरेंट का बिजनेस है। हमलोग काम भी करते हैं और अपने दोस्तों के साथ चैट भी करते हैं और उनको रिप्लाई भी करते हैं। मैंने अपने मोबाइल पर एक साथ कई सारे अप्लीकेशंस इंस्टॉल करके रखा है। जब एक दोस्त के साथ किसी एक अप्लीकेशन के साथ चैटिंग करता हूं, तो दूसरे अप्लीकेशन पर भी मैसेज आता है, मैं उससे भी चैट करता हूं। मैं अपने मोबाइल पर वाट्स-एप, वीवर, वी चैट और फेसबुक चैटिंग के साथ अपडेट रहता हूं।

मैं हमेशा ऑनलाइन रहता हूं
सिटी के पिस्कामोड़ के रहनेवाले जिम्मी गुप्ता भी अपने स्मार्ट फोन के साथ हमेशा ऑनलाइन रहते हैं। वह कहते हैं- मैंने अपने मोबाइल में जितने भी चैटिंग अप्लीकेशंस इंस्टॉल करा रखे हैं, उनके थ्रू मैं हमेशा ऑनलाइन रहता हूं और अपने दोस्तों को मैसेज करता हूं। उनको वीडियो भेजता हूंं और उनको रिप्लाई भी करता हूं। एक साथ अलग-अलग अप्लीकेशंस से चैट करता हूं। मैंने अपने मोबाइल में वाट्स-एप, निंबज, और फेसबुक चैटिंग फैसिलिटीर रखी है।

अब तो आदत सी हो गई है
एक्सआईएसएस की प्रोफेसर राजश्री वर्मा भी  अपने मोबाइल से वाट्स-एप के थ्रू अपने फ्रेंड्स व रिलेटिव्स के साथ हमेशा कनेक्टेड रहती हैं। उन्होंने बताया- अब तो मुझे वाट्स-एप की आदत सी हो गई है। मैं अपने फ्रेंड्स के साथ हमेशा वाट्स-एप के थ्रू अपडेट रहती हूं। अब तो यह मेरी लाइफ का एक पार्ट हो गया है। वाट्स-एप के थ्रू अपने दोस्तों के साथ हमेशा बात करती हूंं। मैं अपने मोबाइल पर वाट्स-एप, स्काइप और फेसबुक से हमेशा चैटिंग करती रहती हूं।

अभी बीबीएम का पिन आया है
सेंट जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट देवेश जैन बताते हैं- मैं अपने मोबाइल में वो सारे चैटिंग अप्लीकेशंस का यूज करता हूं, जो नए आते हैं। अभी-अभी मुझे Žलैकबेरी मैसेंजर कापिन आया है। मैंने अपने मोबाइल पर वाट्स-एप, फेसबुक चैटिंग, स्काइप , निंबज जैसे कई अप्लीकेशंस इंस्टॉल कर रखा है। मैं अपने फ्रेंड्स के साथ जब कहीं ट्रिप पर जाता हूं, तो वहां की फोटो और वीडियो मोबाइल से लेकर और उसको वहीं से भेजता हूं। मेरे फ्रेंड्स भी ऐसा ही करते हैं। अब मैं बीबीएम यूज कर रहा हूं।