यंग राइटर्स ने टीनएजर्स को काफी इंस्पायर किया है। सिटी स्थित डिफरेंट बुक स्टोर में यंग राइटर्स की नॉवेल को टीनएजर्स हाथों-हाथ खरीद रहे हैं.  इन बुक स्टॉल्स पर टीनएजर्स आपको वहां रखे हुए नॉवेल को पलटकर देखते और अपने फ्रेंड्स से उसके बारे में डिस्कशन करते नजर आएंगे। यही हमारी सिटी के टीनएजर्स का नया टेस्ट है। जी हां, हमारे टीनएजर्स नॉवेल के दीवाने हैं और वो इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

14 से 18 age group में बढ़ा craze
सिटी में 14 से 18 साल तक के एज ग्रुप के टीनएजर्स में नॉवेल पढऩे का क्रेज पिछले 6 सालों में काफी बढ़ा है। बिष्टुपुर के अग्रवाल बुक सेलर्स के विमल अग्रवाल कहते हैं कि टीनएजर्स में नॉवेल का बहुत ज्यादा क्रेज बढ़ा है। वह कहते हैं कि हाई स्कूल से लेकर प्लस टू तक के स्टूडेंट्स इस तरफ तेजी से अटै्रक्ट हुए हैं।


अपने को co-relate करते हैं teenagers
साकची में बुक स्टॉल चलाने वाले अभिषेक कहते हैं कि टीनएजर्स के बीच नॉवेल के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण है कि वे इस तरह के नॉवेल से अपने को को-रिलेट करते हैं। ये टीनएजर्स वही पढऩा और देखना चाहते हैं, जो ये खुद अपनी लाइफ में करते हैं। इनमें फन, लव, फ्रेंडशिप और सेक्स शामिल होता है। यंग राइटर्स इनके इस टेस्ट को समझते हैं और इन्हीं बातों पर बेस्ड नॉवेल लिखते हैं, जिससे टीनएजर्स को अपनी तरफ वे अटै्रक्ट कर पाते हैं।

60 परसेंट ऐसे ही novels की सेल
सिटी के मार्केट की बात की जाए, तो यंग राइटर्स की टीनएजर्स को अटै्रक्ट करने वाले नॉवेल्स की सेल 60 परसेंट से ज्यादा है। साकची स्थित राजेंद्र बुक सेलर्स के ओनर रोशन का कहना है कि टीनएजर्स के बीच पॉपुलर नॉवेल्स की सेल ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे नए और यंग राइटर्स हैं, जिन्होंने अपनी राइटिंग को इस तरह डेवलप किया है, जो टीनएजर्स को सीधे हिट करती हैं। उनका कहना था कि नॉवेल्स की सेल में 60 परसेंट ऐसे ही नॉवेल्स की सेल होती है।


चेतन भगत ने इनके टेस्ट को समझा था
टीनएजर्स के टेस्ट को सबसे पहले चेतन भगत ने समझा था। चेतन ने 2004 में फाइव प्वाइंट सम वन लिखा था। ये नॉवेल तो उतनी पॉपुलर नहीं हुई, लेकिन इसके बाद 2005 में चेतन भगत की एक नॉवेल आई वन नाइट एट कॉल सेंटर। यह नॉवेल यूथ में काफी पॉपुलर हुई। इसकी एक खास वजह थी कि उस समय बीपीओ और कॉल सेंटर का क्रेज इंडिया में काफी था। इसके बाद तो चेतन भगत की कई नॉवेल आई जिसने इस एज ग्रुप को काफी अटै्रक्ट किया।

इन novels की है demand
सिटी के टीनएजर्स के बीच कई नॉवेल्स पॉपुलर हैं। इनमें लव लाइफ एंड एम्बीशन, द मोस्ट एलिजबल बैचलर, बिकॉज यू लव्ड मी, हर्टब्रेक्स एंड ड्रीम्स, सिम्पल थिंग मेक लव, बट संता केम लेट, दैट्स द लाइफ बेबी, इट्स ऑल एबाउट लव, टू हूम इट मे कंसर्न ए फीलिंग बियांड वड्र्स शामिल हैं। इसके अलावा चेतन भगत के कई नॉवेल्स इस एज ग्रुप में काफी पॉपुलर हैं।

ये हैं teenagers के यंग राइटर्स
कई ऐसे यंग राइटर्स हैं, जिनकी लिखी नॉवेल टीनएजर्स में काफी पॉपुलर हैं। इनमें, भरत अग्रवाल, सत्यपाल चंद्रा, ऋत्विक मलिक, पारुल मित्तल, कोमल ठाकुर, पंकज पाठक, प्रियेस रंजन, तनवीर सिंह, अभिषेक कोठारी के नाम शामिल हैं। इनके अलावा भी लगभग 100 ऐसे नए और यंग राइटर्स हैं, जिनकी राइटिंग के दीवाने हैं यहां