झूमती रही भीड़

आजा-आजा यूपी के विकास के लिए जैसे ही कोठी मीना बाजार में ये सांग गूंजा, पब्लिक झूम उठी। भीड़ का जोश हिलोरे मारने लगे। लोग नाचने लगे। कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा हवा में लहराने लगे। बूढ़े, बच्चे और नौजवान नाचने लगे। बस हर कोई इस गीत को गुनगुना रहा था।

बच्चे भी पहुंचे

राहुल के लिए यूथ का क्रेज तो जगजाहिर है। लेकिन, कोठी मीना बाजार स्थित आयोजित चुनावी जनसभा में राहुल को देखने के लिए बच्चे भी खासे दीवाने नजर आए। स्कूली ड्रेस में बच्चे सभा स्थल पर आ पहुंचे। घंटो पहले आए इन बच्चों की दीवानगी भी राहुल के प्रति देखते ही बन रही थी।

स्टेटमेंट-:

हमें वायदों की जरूरत नहीं है। क्योंकि, हमारी नीयत साफ है। हमें काम करने की आदत है। वायदे सुनने हैं, तो मुलायम और मायावती की सभा में जाइए। उनके पास सिर्फ वायदे हैं। ये भविष्य आपका है। आप ही को यूपी को बदलना है। सरकार बनी तो हम और आप मिलकर एक साथ काम शुरू करेंगे।

  राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

मायावती को बिना नोट गिने नींद नहीं आती है। उनके पास नोट गिनने की मशीनें हैं। वह जब से सत्ता में आईं हैं सिर्फ नोट ही गिन रही हैं। जब तक वह सौ करोड़ के नोट नहीं गिन लेती हैं, तब तक उन्हें रात में नींद भी नहीं आती है। सौ करोड़ के नोट तो उनकी नींद की गोली है।

अजित सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल

मुख्यमंत्री मायावती के राज में युवाओं को रोजगार नहीं मिला। बिजली, पानी, सड़क की सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाईं। किसानों की जमीनें छीन ली गईं। मरीजों को दवाएं तक मुहैया नहीं हो पाई हैं। उन्होंने सिर्फ वायदे किए।

राजबब्बर, सांसद कांग्रेस

मैंने फैमिली के लिए बहुत कर लिया। अब समाजसेवा करनी है। मुझे पैसे की जरूरत नहीं है। आपकी दुआ से सब कुछ है। अब आपकी सेवा करना चाहता हूं। मैं एमएलए बना तो अपनी तनख्वाह अपने लिए यूज नहीं करूंगा। उससे भी विकास कराऊंगा।

हरीकिशन पिप्पल, कैंडिडेट, कैंट विधानसभा सीट