बार-बार कर रहा था परेशान

पुलिस सोर्सेज के मुताबिक विनीत सिंह गाजीपुर का रहने वाला है। लम्बे समय से वह एयू के कई हॉस्टल में सेटिंग करके कुछ दिन यहां तो कुछ दिन वहां रहता था। इस दौरान मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में स्टडी करने वाली एक युवती से उसका लव हो गया। युवती छोटा बघाड़ा के ढरहरिया एरिया की रहने वाली थी। विनीत और उसकी प्रेमिका का कनेक्शन फोन से हो गया। दिन हो या रात अब दोनों फोन पर लगे रहते थे। इसकी जानकारी युवती के घर वालों को हुई तो उन्होंने इस पर रोक लगा दी। मोबाइल युवती के हाथ से छीन गया। कनेक्शन खत्म हो गया तो विनीत अपनी प्रेमिका के चक्कर में पागल हो गया। वह उसकी तलाश में भटकता हुआ आखिरकार उसके घर तक पहुंच गया। एक दिन रात में पहुंचा और वहां पर फायरिंग करके हड़कंप मचा दिया।

मां ने बुलाकर की थी समझाने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि एक बार फिर विनीत अपनी प्रेमिका के यहां पहुंच कर फायरिंग की थी। इस पर उसकी प्रेमिका की मां ने उसे बुलाकर समझाने की कोशिश की थी लेकिन विनीत के सिर पर पागलपन सवार था। उसे अपने प्यार के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा था। फ्राइडे नाइट एक बार फिर वहां पहुंचा और तमंचा से फायरिंग करके भाग निकला था। एक बार फिर मिड नाइट के बाद विनीत अपने साथी के बाइक से वहां पहुंचा। उसके हाथ में तमंचा था। रात के अंधेरे में हंगामे की सूचना पर युवती के घर वालों के सपोर्ट में मोहल्ले वाले भी जमा होने लगे। इस दौरान रेलवे कांट्रेक्टर अजय यादव भी पहुंच गया। नोकझोंक शुरू हो गई तो किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। पब्लिक ने विनीत और उसके साथी को पकडऩे के लिए दौड़ा लिया। खुद को घिरते हुए देख विनीत ने तमंचा निकाला और सामने से आ रहे अजय के सीने में गोली मार दी। सीने में गोली लगते ही अजय चीखता हुआ वहीं गिर पड़ा। तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। पुलिस जख्मी अजय को लेकर स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंची जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से अजय के घर वाले स्तब्ध रह गए। पुलिस ने सैटरडे को अजय की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और उसका पार्थिव शरीर घर वालों के हवाले कर दिया।

वहीं पर पकड़ा गया  

गोली मारते ही दोनों बदमाश वहां से भागने लगे। गोली चलने के बाद भीड़ का तेवर भी आक्रामक हो चुका था। पब्लिक ने दौड़ाकर विनीत को पकड़ लिया। जमकर ठुकाई करके प्यार का भूत कुछ देर के लिए उतार दिया। उसके फ्रेंड की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली। हालांकि रोहित वहां से भागने में सफल रहा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी विनीत ने पुलिस को बताया कि वह गाजीपुर का रहने वाला है। एयू से लॉ करना चाहता है। उसने अपनी पूरी प्रेम कहानी पुलिस को बताई। पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि पकड़ा गया आरोपी विनीत कितना सच बोल रहा है। उसका असली नाम क्या है? क्योंकि किसी ने उसका नाम विपिन भी बताया था।

आरोपी युवक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। उसके पास से बाइक भी बरामद कर ली गई है। रोहित की तलाश की जा रही है।

महेन्द्र सिंह देव

कर्नलगंज इंस्पेक्टर