कीमत भी कुछ ज्यादा नही
क्रियो कंपनी ने पहला स्मार्टफोन मार्क 1 पेश किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि यह फ्यूल ओएस है। यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। ऐसे में कंपनी क्रियो का कहना है कि उसका ये स्मार्टफोन भारतीय ग्राहको को काफी पसंद आएगा। क्रियो कंपनी अपने इस ओएस के जरिए हर महीने नए फ़ीचर जारी किया करेगी। हालांकि ये सारे नए अपडेट फीचर्स यूजर्स को उसके स्मार्टफाने में ओटीए अपडेट के जरिए ही मिल पाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की कीमत भी कुछ ज्यादा नही है। इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। जिससे साफ है कि ग्राहक इसे आसानी से परचेज कर सकेंगे। क्रियो मार्क 1 हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।


कपंनी की वेबसाइट पर

इसके अलावा यह स्मार्टफोन ग्राहक कपंनी की वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है यह स्मार्टफोन कई सारी खासियत अपने अंदर समेटे हैं। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके अलावा यह 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट से लैस है। इसके साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है। कंपनी ने इसमें कैमरा काफी जबर्दस्त दिया है। इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जो 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिंग के परपस से इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस आदि दिए गए है। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी मिल रही है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Creo mark

Sim

Dual

Display

5.5 inch

Memory

32GB

Connectivity

4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 4.0, and GPS 

Camera

21MP rear camera,8 MP front facing camera

OS

Android 5.1.1 Lollipop

CPU

1.9 GHz

GPU


Battery

3100mAh battery

Price

19,999, RS

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk