सीआरआईसी इलाहाबाद ट्राफी में ब्वॉयज हाईस्कूल को दी करारी शिकस्त

सामूहिक प्रयास की बदौलत बिशप जानसन स्कूल एंड कॉलेज की टीम ने ब्वॉयज हाईस्कूल की टीम को करारी शिकस्त देकर सीआरआईसी इलाहाबाद ट्राफी अपने नाम कर ली है। शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिशप जानसन के कबीर अग्रवाल ने मैन ऑफ द सिरीज का खिताब अपने नाम किया। उत्कर्ष जायसवाल मैन ऑफ द मैच रहे। बेस्ट बैट्समैन खेलगांव पब्लिक स्कूल के अनिकेश मिश्रा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बीएचएस के शुभांगम मिश्रा चुके गए। सीक्रेट टैलेंट बने खेलगांव के अस्था सिंह।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टॉस बिशप जानसन ने जीता और पहले खेलने का फैसला लिया। शुरुआत खराब होने के बाद भी पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टीम ने 159 रनो का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर खड़ा किया। 160 रनो का विजय लक्ष्य लेकर खेलने उतरी बीएचएस की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 50 के स्कोर पर सिमट गई। टीम के सिर्फ आदित्य मुखर्जी ऐसे खिलाड़ी रहे जो दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इसके चलते विशप जानसन ने 109 रनो से भारी भरकम जीत दर्ज की। गेस्ट्स देव नारायन पांडेय, अभिनव नरायन पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, चन्द्रशेखर ओझा और शुभम सिंह ने खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किया। आयोजन को सफल बनाने में टीम राग के डायरेक्टर अनुराग पांडेय, टीम लीडर विश्वजीत दुबे, कल्चरल हेड राजवीर सिंह और दीपक त्रिपाठी के साथ सविनय श्रीवास्तव, धीरज मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह, नेहा त्रिपाठी, आकाश गुप्ता, आशीष शुक्ला और सुप्रीत आनंद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम राग के इस आयोजन ओ डियो कांस्ट्रक्शन और स्पो‌र्ट्स प्वाइंट ने सपोर्ट किया। मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेड एफएम रहे।